
Kalki 2898 AD OTT Release: फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' थिएटर्स में धूम मचा रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया। वहीं, अब 'कल्कि 2898 एडी' की ओटीटी (Kalki 2898 AD OTT Release) रिलीज सुर्खियों में है। फिल्म के ओटीटी राइट्स से जुड़ी अपडेट सामने आई है।
दर्शक अक्सर फिल्मों के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार करते हैं। ऐसे में थिएटर के बाद ओटीटी रिलीज हमेशा सुर्खियां बटोरती है। ऐसा ही अब लोगों को फिल्म 'काल्कि 2898 एडी' के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार है। इसी से जुड़ी अब बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ के हिंदी में ओटीटी राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ रुपए की भारी रकम में खरीदे हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर का शिकार हुई ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान, पोस्ट में फैंस के साथ शेयर किया दर्द
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थिएट्रिकल रिलीज के लगभग दो महीने बाद फिल्म 'काल्कि 2898 एडी' नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर कर सकती है। यानी अगस्त के एंड में फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने की उम्मीद है। हालांकि, अभी फिल्म की ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की गई है।
'काल्कि 2898 एडी' एक मेगा बजट फिल्म है। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी और कमल हासन ने लीड रोल निभाया है। इनके साथ विजय देवरकोंडा, दुल्कर सलमान और मृणाल ठाकुर जैसे कुछ बड़े एक्टर्स कैमियो रोल में नजर आए हैं।
Published on:
29 Jun 2024 08:17 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
