
कपिल शर्म और उनकी पत्नी गिन्नी
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो में स्टार्स का इंटरव्यू करते रहते हैं। इस बार कपिल शर्मा का इंटरव्यू लिया गया है। कपिल शर्मा ने इंटरव्यू में अपने लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। कपिल शर्मा ने बताया है कि उनकी वाईफ उनसे रात को 10 बजे ही फोन ले लेती हैं। आइए बताते हैं कि क्या है पूरा मामला?
कपिल शर्मा और उनकी वाईफ को सोशल मीडिया में लोग खूब पसंद करते हैं। कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग तो तगड़ी है ही। हाल ही में कॉमेडी किंग ने एक इंटरव्यू में बताया हैं की उनकी वाईफ गिन्नी उनसे रात को 10 बजे ही फोन ले लेती हैं। कॉमेडियन ने मजाकिया अंदाज में इस स्टेटमेंट को करेक्ट करते हुए बोला है कि रोज 10 बजे ही नहीं लेती हैं फोन कभी-कभी 11:30 बजे तक छूट दे देती हैं। 10 बजे के बाद भी कभी कभी फोन लेती हैं। कॉमेडियन ने बताया कि उनकी वाईफ उनसे फोन इसलिए ले लेती हैं ताकि वो कुछ गड़बड़ ना कर दें। किसी दूसरे से बातें न करें और समय से रात को सो जाएं।
कपिल शर्मा आगे इंटरव्यू में आगे बोलते हैं, “इसलिए ही मैं कह रहा था शादी कर लेनी चाहिए।”
कपिल शर्मा ने आगे बताया, “शादी के बाद अब मेरी लाइफ मैं बहुत चेंज हो गई है। अब मेरे दो बच्चें है और बच्चों के बाद जिम्मेदारी और बढ़ने लग जाती हैं। जब वो बड़े होंगे और सब पढ़ेंगे तो सोचेंगे कि हमारा बाप कैसा है।"
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
Updated on:
02 May 2024 05:35 pm
Published on:
02 May 2024 12:06 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
