16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT की दुनिया में 7 मार्च होगा खास, सिर्फ 80 रुपये में मिलेगा सब्‍सक्रिप्‍शन

OTT News: आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर फिल्मों से लेकर सीरीज देखना सभी को पसंद है। वहीं इससे ही जुड़ा एक फैसला केरल सरकार ने लिया है जो की भारत का पहला सरकारी OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Mar 06, 2024

ott_platform_launch.jpg

ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर फिल्म-सीरीज देखने के लिए ना जानें कितने तरह के सब्सक्रिप्शन लेने पड़ते हैं। भारत का पहला सरकारी OTT प्लेटफॉर्म आ गया है। इस प्लेटफॉर्म से आप घर बैठे 80 रुपये से भी कम में एंटरटेनमेंट की फुल डोज ले सकते हैं। कब, कहां और कैसे आप इस सरकारी OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्मों के साथ वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म्स देख सकते हैं, ये सारी डिटेल आपको देते हैं।


केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन 7 मार्च यानी की गुरुवार को सुबह 9:30 बजे कैराली थिएटर में CSpace ओटीटी प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने वाले हैं। CSpace के शुरुआती चरण के लिए 42 फिल्मों का चयन कर लिया है। इसमें 35 फीचर फिल्में, 6 डॉक्यूमेंट्री और एक शॉर्ट फिल्म चुन ली गई है। इसके अलावा, नेशनल फिल्में और फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्में भी इस OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएंगी। दर्शक 75 रुपये में फीचर फिल्मों और कम कीमत पर कंटेंट देख सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म का ऐप 7 मार्च से प्लेस्टोर और ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए अवेलेबल हो जाएगा।


यह भी पढ़ें: 8 मार्च 2024 नोट कर लें ये खास तारीख, इन 5 फिल्मों-सीरीज के साथ मचेगा ओटीटी पर जबरदस्त धमाल