11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

OTT Release: बिल्कुल Free में यहां देखें न्यू थ्रिलर सीरीज, नॉक नॉक…कौन है? का ट्रेलर OUT

Knock Knock Kaun Hai Trailer Release: सस्पेंस से भरा अपकमिंग वेब सीरीज 'नॉक नॉक... कौन है? का धमाकेदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। सबसे खास बात दर्शक इसे बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 19, 2025

Knock Knock Kaun Hai Trailer Out

Knock Knock Kaun Hai Trailer Out Credit: Amazon MX Player Instagram

Knock Knock Kaun Hai Trailer Out: सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर अपकमिंग वेब सीरीज 'नॉक नॉक… कौन है?' का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस सीरीज में रहस्य, रोमांच और चौंका देने वाले मोड़ देखने को मिलेंगे, जो दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधकर रखेंगे। सीरीज की एक खास बात यह है कि दर्शक इसे बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।

क्या है सीरीज की खासियत?

इस सीरीज में रहस्य, रोमांच और एडल्ट कंटेंट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। कहानी में हर एपिसोड एक नए ट्विस्ट और शॉकिंग खुलासे के साथ सामने आता है, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी बनी रहती है।

नॉक नॉक…कौन है? में दिखाया गया है कि तान्या और रोहन जो बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन एक ‘ऐप’ के चलते कैसे उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है। दरअसल ये ‘ऐप’ किसी भी इच्छा को पूरा करने का दावा करती है। इसे जो कहा जाता है वह रियल में हो जाता है। जैसे किसी को मारना है या फिर किसी को वश में करना हो।

कब और कहां देखें फ्री में?

यह सीरीज Amazon MX Player पर मुफ़्त में स्ट्रीम की जाएगी। यूजर्स को किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी, बस ऐप या वेबसाइट पर जाकर सीरीज देख सकते हैं।

अगर आप थ्रिलर और बोल्ड कहानियों के शौकीन हैं, तो 'नॉक नॉक… कौन है?' आपके लिए एक परफेक्ट वीकेंड एंटरटेनमेंट हो सकता है। यह सीरीज़ 22 मई को लॉन्च होने वाली है। सीरीज में आध्या आनंद, कुश जोतवानी और अर्जुन देसवाल की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

अगर आप थ्रिलर और बोल्ड कहानियों के शौकीन हैं, तो 'नॉक नॉक… कौन है?' आपके लिए एक परफेक्ट वीकेंड एंटरटेनमेंट हो सकता है।