18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota Factory 3 Release Date: खत्म हुआ इंतजार इस दिन रिलीज होगी ‘कोटा फैक्ट्री-3’, मिस मत करना जीतू भैया की क्लासेस

Kota Factory 3 Release Date: एक्टर जितेंद्र कुमार की अपमिंग वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री-3’ का इंतजार खत्म हुआ। इसकी रिलीज से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Kota Factory Season 3 OTT Release Date Jitu Bhaiya Web Series To Stream Soon

Kota Factory 3 Release Date: एक्टर जितेंद्र कुमार की अपमिंग वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री-3’ पहले दो सीजन हिट रहे थे। इसका तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होगा। इसकी रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

कब रिलीज होगी ‘कोटा फैक्ट्री-3’

यह भी पढ़ें Panchayat 3: प्रधान जी रह गए पीछे सचिव जी निकले आगे, जानिए ‘पंचायत-3’ के लिए किसे कितनी मिली फीस

‘कोटा फैक्ट्री-3’ का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज हो चुका है। जल्द ही इसे Netflix पर रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसे जून में रिलीज किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसे जून के तीसरे सप्ताह में रिलीज किया जा सकता है। इसे राघव सुब्बू ने डायरेक्ट किया है।

कोटा फैक्ट्री-3 की स्टारकास्ट

यह भी पढ़ें Panchayat 3 की रिलीज से पहले वायरल हुआ ये पुराना वीडियो, नए चैप्टर की है तैयारी

इस सीजन (Kota Factory Season 3) में पुराने सितारे दिखाई देंगे, लेकिन एक नया स्टार भी इस बार कोटा फैक्ट्री-3 में एंटर होने वाला है। इस बार अहसास चन्ना, आलम खान, मयूर मोरे, जीतेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) और रंजन राज जैसे स्टार्स अपनी कहानी आगे बढाएंग।

ओटीटी न्यूज हिंदी में पढ़ें-OTT News In Hindi

‘कोटा फैक्ट्री-3’ की स्टोरी

एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम (Tilottama Shome) को भी इस बार शो में एंट्री दी गई है। उन्हें देखना भी काफी दिलचस्प होगा। ‘कोटा फैक्ट्री-3’ की स्टोरी क्या होगी इसका भी पता चल गया है। इस बार IIT की तैयारी के साथ-साथ जीतू भैया की कहानी भी आगे बढ़ेगी। इसके टीजर से हिंट मिला है कि इस बार जीतू भैया मेंटरशिप यानी पढ़ाना छोड़ सकते हैं।