10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota Factory 3 OTT Release: ये होगी कोटा ‘फैक्ट्री-3’ की कहानी, जीतू भैया छोड़ देंगे मेंटोरशिप

Kota Factory 3 OTT Release: IIT करने वाले ही नहीं देश के लाखों लोगों को कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज पसंद है। इसके दो सीजन आ चुके हैं और तीसरे की तैयारी है। इस बार ‘कोटा फैक्ट्री-3’ की कहानी थोड़ी अगल होने जा रही है।

2 min read
Google source verification
Kota Factory Season 3 OTT

‘कोटा फैक्ट्री-3’

Kota Factory 3 Story: IIT करने वाले ही नहीं देश के लाखों लोगों को ‘कोटा फैक्ट्री’ वेब सीरीज पसंद है। इसके दो सीजन आ चुके हैं और तीसरे की तैयारी है। इस बार ‘कोटा फैक्ट्री-3’ की कहानी थोड़ी अगल होने जा रही है। क्या होगी इसकी स्टोरी चलिए आपको बताते हैं।
‘कोटा फैक्ट्री’ (Kota Factory) वेब सीरीज के पहले सीजन से ही जीतू भैया फेमस हो गए थे, हर दूसरे घर में उन्हें लोग पहचानने लगे थे। दूसरे सीजन को भी लोगों ने हाथों-हाथ लिया। अब लोग तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। इसका फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है। जल्द ही इसे Netflix पर रिलीज किया जाएगा।

इस सीजन (Kota Factory Season 3) में पुराने सितारे दिखाई देंगे, लेकिन एक नया स्टार भी इस बार कोटा फैक्ट्री-3 में एंटर होने वाला है। इस बार अहसास चन्ना, आलम खान, मयूर मोरे, जीतेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) और रंजन राज जैसे स्टार्स अपनी कहानी आगे बढाएंग। तिलोत्मा शोम (Tilottama Shome) को भी इस बार शो में एंट्री दी गई है। उन्हें देखना भी काफी दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें: Manjummel Boys OTT: 20 करोड़ की फिल्म ने कमाए 200 करोड़, अब ओटटी पर आएगी, डील हुई सील


कोटा फैक्ट्री-3 की स्टोरी क्या होगी इसका भी पता चल गया है। इस बार IIT की तैयारी के साथ-साथ जीतू भैया की कहानी भी आगे बढ़ेगी। इसके टीजर से हिंट मिला है कि इस बार जीतू भैया मेंटरशिप यानी पढ़ाना छोड़ सकते हैं। वो खुद भी कन्फ्यूज हैं कि उन्हें आगे क्या करना है। उनके आस-पास के लोग भी उन्हें सलाह-मशविरा देते दिख रहे हैं। साथ में वैभव-वर्तिका की लव स्टोरी का क्या हाल होगा ये भी पता चलेगा।
ओटीटी न्यूज हिंदी में पढ़ें-OTT News In Hindi


कोटा फैक्ट्री-3 की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है। इसे नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा। लेकिन कब, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।