
फिल्म ‘मंजुमल बॉयज’
Manjummel Boys OTT: साउथ इंडियन फिल्म ‘मंजुमल बॉयज’ बॉक्स ऑफिस पर धमाके पर धमाके किए जा रही है। इस फिल्म को अब ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा। इसकी डिटेल्स सामने आ गई हैं।
22 फरवरी को रिलीज हुई ‘मंजुमल बॉयज’ (Manjummel Boys ) फिल्म को चिदंबरम एस. पोडुवल ने डायरेक्ट किया है। इसमें कुछ दोस्तों की कहानी है जो एक गुफा में जाकर फंस जाते हैं। इस मूवी में सौबिन शहीर, श्रीनाथ भासी, खालिद रहमान, बालू वर्गीस, जीन पॉल लाल, गणपति और चंदू सलीम कुमार जैसे स्टार्स हैं।
ओटीटी न्यूज हिंदी में पढ़ें-OTT News In Hindi
'मंजुमल बॉयज' का बजट 20 करोड़ है और फिल्म ने वर्ल्ड वाइड अब तक 200 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की तारीफ एस.एस. राजामौली से लेकर अनुराग कश्यप तक कर चुके हैं। 'मंजुमल बॉयज' को अब ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा।
इसके लिए फिल्म मेकर्स ने एक ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म से डील फाइनल कर ली है। मलयालम कंटेंट के मार्केट लीडर डिज्नी प्लस हॉटस्टार और एशियानेट ने ये डील फाइनल की है। फिल्ममेकर्स को मुंह मांगी कीमत पर इसे डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स खरीदे हैं।
यह भी पढ़ें: New OTT Release: वीकेंड हो जाएगा हैप्पनिंग, फैमिली के साथ आराम से इंजॉय करें ये लेटेस्ट वेब सीरीज-फिल्म
इसे बहुत जल्द ही Disney Plus Hotstar पर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर भी नए रिकॉर्ड बना रही है। इसने वहां 50 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसा करने वाली ये छठी नॉन-कॉलीवुड मूवी है।
Published on:
18 Mar 2024 04:12 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
