10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New OTT Release: वीकेंड हो जाएगा हैप्पनिंग, फैमिली के साथ आराम से इंजॉय करें ये लेटेस्ट वेब सीरीज-फिल्म

New OTT Releases This Week: इस वीकेंड ओटीटी पर बहुत सी फिल्म और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें थ्रिलर से लेकर मर्डर मिस्ट्री तक सब हैं। इन्हें आपको कतई मिस नहीं करना चाहिए।

2 min read
Google source verification
New OTT Releases This Week

ओटीटी फिल्म और वेब सीरीज

New OTT Releases This Week: वीकेंड आ गया है। सभी चाहते हैं कि वो अपनी फैमिली के साथ बैठकर घर पर आराम से कोई मूवी या वेब सीरीज देखें। इसके लिए OTT से बेहतर क्या होगा। इस वीकेंड ओटीटी पर बहुत सी फिल्म और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, इन्हें आपको कतई मिस नहीं करना चाहिए।

साउथ इंडियन एक्टर ममूटी की इस शानदार मूवी को SonyLIV पर रिलीज किया गया है। इस मूवी में अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भरतन और मणिकंदन जैसे स्टार्स ने भी कमाल की एक्टिंग की है। 'ब्रमायुगम' (Bramayugam) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे कमाए। इसे राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट किया है।

‘मर्डर मुबारक’ (Murder Mubarak) एक मिस्ट्री थ्रिलर है। ये वेटरन एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की कमबैक सीरीज है। इसमें पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कापाड़िया जैसे सितारे हैं। इसे आप Netflix पर इंजॉय कर सकते हैं।
ओटीटी न्यूज हिंदी में पढ़ें-OTT News In Hindi


भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की बायोपिक है ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon)। पंकज त्रिपाठी ने इसमें लीड रोल प्ले किया है। Zee5 पर इसे अपने परिवार के साथ देखना न भूलें।
यह भी पढ़ें:Panchayat 3: लीक हो गई 'पंचायत-3' की कहानी, इस बार सचिव जी करते दिखेंगे ये काम


पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की लेटेस्ट मूवी ‘कैरी ऑन जट्टा-3’ (Carry On Jatta 3) भी ओटीटी पर आ चुकी है। इस कॉमेडी मूवी को आप Disney Plus Hotstar पर सबके साथ देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: OTT Web Series: आश्रम 4 से लेकर ‘पंचायत 3’ ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद साउथ इंडियन मूवी ‘हनुमान’ (HanuMan) ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इसे आप JioCinema पर परिवार के साथ देखना न भूलें। इसमें तेजा सज्जा ने लीड रोल प्ले किया था।