10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bramayugam OTT Release: ओटीटी पर आ रही है ममूटी की ‘ब्रमायुगम’, अकेले देखने की हिम्मत मत करना

Bramayugam OTT Release: साउथ इंडियन स्टार ममूटी (Mammootty) की लेटेस्ट मूवी 'ब्रमायुगम' (Bramayugam) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे कमाए। अब ये हॉरर थ्रिलर मूवी (Horror Thriller Movie) ओटी पर रिलीज होने जा रही है। कहां कब इसे देख सकते हैं चलिए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Bramayugam

मूवी 'ब्रमायुगम'

Bramayugam OTT Release: साउथ इंडियन स्टार ममूटी (Mammootty) की लेटेस्ट मूवी 'ब्रमायुगम' (Bramayugam) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे कमाए। इसे राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट किया है। अब ये हॉरर थ्रिलर मूवी (Horror Thriller Movie) ओटी पर रिलीज होने जा रही है।

15 फरवरी को रिलीज हुई इस मूवी में ममूटी ने कोडूमोन पोटी नाम के पंडित का रोल प्ले किया है। उनके किरदार को देखने के बाद 72 साल के अभिनेता की लोगों ने जमकर तारीफ की थी। अब ये हॉरर-थ्रिलर ओटोटी पर भी लोगों एंटरटेन करने आ रही है।

यह भी पढ़ें: OTT पर मचाया तहलका, सिनेमाघर में नहीं हो पाई थी रिलीज, ‘हनुमान’ जैसे इंडियन सुपरहीरो वाली फिल्म

जो लोग इस मूवी को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए उनके पास इसे घर बैठे देखने का मौका आ रहा है। 'ब्रमायुगम' को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसकी जानकारी फिल्ममेकर्स ने दी है। इसे इसी महीने ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: OTT Release: यहां देखिए ममूटी-जयराम की ‘अब्राहम ओजलर’, बॉक्स ऑफिस पर ‘गुंटूर करम’ को चटाई थी धूल

साउथ इंडियन एक्टर ममूटी की इस शानदार मूवी को SonyLIV पर रिलीज किया जाएगा। 15 मार्च को इस प्लेटफॉर्म पर इसे ऑनलाइन घर पर दर्शक देख सकेंगे। इस मूवी में अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भरतन और मणिकंदन जैसे स्टार्स ने भी कमाल की एक्टिंग की है।

ममूटी 72 साल के होने बाद भी गजब की एक्टिंग करते हैं। उनकी अपकिमं फिल्म बजूका Bazooka होगी।