10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT पर मचाया तहलका, सिनेमाघर में नहीं हो पाई थी रिलीज, ‘हनुमान’ जैसे इंडियन सुपरहीरो वाली फिल्म

OTT Movies: साउथ इंडियन सिनेमा की बहुत सी फिल्में हैं जिनके बारे लोगों को पता ही नहीं। ऐसी ही एक सुपरहीरो वाली मूवी है जिसका किरदार ‘हनुमान’ के टक्कर का है। इसने नेटफ्लिक्स पर आते ही तहलका मचा दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Minnal Murali

सुपरहीरो वाली मूवी

OTT Movies: साउथ इंडियन सिनेमा की बहुत सी फिल्में हैं जिनके बारे लोगों को पता ही नहीं। ऐसी ही एक सुपरहीरो वाली मूवी है जिसका किरदार ‘हनुमान’ के टक्कर का है। इसने नेटफ्लिक्स पर आते ही तहलका मचा दिया था।

हम बात कर रहे हैं मलयालम सिनेमा की एक मूवी की। इस मूवी में हवा की गति से तेज दौड़ता सुपरहीरो था, उसके पास अद्भुत शक्तियां थीं। विलेन भी उसी की टक्कर का था, स्टोरी भी गजब। कोरोना काल के चलते सिनेमाघरों पर नहीं रिलीज हो पाई।
यह भी पढ़ें: OTT प्लेटफार्म को लेकर सुरभि चंदना का छलका दर्द, बोलीं- ‘मेरे पास ऑप्शन नहीं है इसलिए…’

मगर इसने Netflix पर आते ही तहलका मचा दिया। ये फिल्म थी ‘मीनल मुरली’ (Minnal Murali)। इसमें टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) ने लीड रोल प्ले किया था। एक गांव के लड़के की कहानी थी इसमें जिसकी जिंदगी बिजली गिरने से बदल जाती है।

उसके पास कुछ खास शक्तियां आ जाती हैं और वो गांव को एक विलेन से बचाने निकल पड़ता है। फिल्म को बेसिल जोसफ ने इसे डायरेक्ट किया था। ये मूवी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इसे आप घर बैठे देख सकते हैं।
जब ये इस ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर आई थी, तब आते ही इसे करोड़ों लोगों ने देख डाला था। मौका मिलते ही आप भी इसे जरूर देखना। ये हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है।