10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT प्लेटफार्म को लेकर सुरभि चंदना का छलका दर्द, बोलीं- ‘मेरे पास ऑप्शन नहीं है इसलिए…’

Surbhi Chandana Interview: टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने एक इंटरव्यू में OTT प्लेटफार्म पर मिल रहे मौके के लिए बड़ा खुलासा किया किया है। उन्होंने एक छोटे से किरदार से शुरुआत करने को लेकर एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी है। आइये जानते हैं सुरभि ने क्या कहा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Mar 06, 2024

surbhi chandana

Surbhi Chandana Interview

पॉपुलर टीवी शो ‘इश्कबाज’ ने एक्ट्रेस सुरभि चंदना को जबरदस्त पहचान दिलाई थी। सीरियल में सुरभि एक्टर नकुल मेहता संग नजर आई थीं। इसके बाद सुरभि एकता कपूर के सुपर नेचुरल शो ‘नागिन’ में भी दिखी थीं। अब टीवी पर एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद सुरभि ओटीटी पर डेब्यू कर चुकी हैं।

OTT पर मौके को लेकर क्या बोली सुरभि चंदना?

एक्ट्रेस सुरभि चंदना वेब सीरीज ‘रक्षक- इंडियाज ब्रेव्स चैप्टर 2’ से OTT पर धमाकेदार एंट्री ली है। इस सीरीज में वह ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ‘असुर’ जैसी बेहतरीन सीरीज और सीरियल में काम कर चुके एक्टर बरुण सोबती संग दिख रही हैं। हाल ही में सुरभि ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें टीवी में ढेरों मौके मिल रहे हैं वहां मुझे ढेर सारा प्यार मिला। लेकिन OTT पर अभी एकदम नई शुरुवात होने के कारण मौके काम हैं। उन्होंने कहा क़ी मेरे पास ऑप्शन नहीं है। आसान नहीं है लेकिन शुरुवात छोटे काम से हो रही है कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैं छोटे रोल से भी शुरुआत कर सकती हूं।
यह भी पढ़ें: चारों ओर पानी, शिप पर चढ़े लुटेरे, अब क्या करेगी नेवी?

इसके बाद सुरभि ने कहा ‘मैं ऑडिशन दे रही हूं, देती रहूंगी। क्यूंकि मैं इसे एन्जॉय कर रही हूं। मुझे मिलना है लोगों से सीखना है और बहुत कुछ समझना है।’