Kulhad Pizza Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने अपनी अलग पहचान बनाई। इसके बाद कपल तब चर्चा में आया जब इनका MMS लीक हुआ। इस MMS के कारण खूब हंगामा हुआ, जिसे कपल ने डीप फेक बताया था। वहीं, अब सोशल मीडिया पर कपल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल इस बार कपल पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। कपल की कार के शीशे पत्थर मारकर तोड़ दिए गए है।
कुल्हड पिज्जा कपल के साथ हाल ही में एक बड़ी घटना हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल कुल्हड पिज्जा कपल की गाड़ी पर हमला किया गया है। देर रात में कपल की गाड़ी घर के निचे खड़ी थी, जिसके शीशे तोड़ दिए गए। कार के शीशे टूटने की आवाज सुनते ही सहज अरोड़ा घर के बाहर निकले। तब उन्हें पता चला कि किसी ने उनकी कार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। सहज ने इस बात की जानकारी वीडियो के जरिए दी।
सहज ने लाइव होकर कहा, "अगर किसी की हमारे साथ दुश्मनी है तो समझ आता है लेकिन किसी की कार के साथ क्या दुश्मनी। मेरी कार का शीशा टूट गया। पहले ईट मारकर ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ा गया और गाड़ी पर लात मार कर डेंट डाल दिए। बिना किसी कारण मेरी गाड़ी को निशाना बनाया गया। गली में और भी कार खड़ी हैं लेकिन सिर्फ मेरी ही गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है। 2 दिन पहले ही कार रिपेयर करवाई थी।"
सहज ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सी.सी.टी.वी. नहीं थे, जिसके कारण दोषी घटना के बाद वहां से फरार हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकालने की कोशिश में जुट गई है।
Published on:
10 Jul 2024 08:46 am