
Kulhad Pizza Couple Video Viral: Bigg Boss 17 देश के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 17 का आगाज हो गया है। हमेशा के जैसे इस बार भी सलमान खान इसे होस्ट कर रहे हैं। ग्रैंड प्रीमियर के बाद सोमवार को पहला दिन है। टीवी पर प्रसारण रात 10 बजे से होगा लेकिन उससे पहले कई प्रोमो सामने आ चुके हैं।
शो के स्टार्ट होने से पहले इस शो में कंटेस्टेंट के रूप में कुल्हड पिज्जा कपल को लेकर भी कयास लगाया जा रहा था कि यह कपल रियलिटी शो में जा सकता है। दोनों 'कथित वीडियो वायरल' होने के बाद से चर्चा में हैं। filmibeat.com में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक "कुल्हड़ पिज्जा जोड़े को अभी तक शो का प्रस्ताव नहीं मिला है।
वे प्रस्ताव तभी स्वीकार कर सकते हैं जब प्रोडक्शन हाउस संपर्क करेगा। एमएमएस लीक पर विवाद और हंगामे को देखते हुए, हम ऐसा नहीं करेंगे।" क्या वे बिगबॉस 17 के घर में प्रवेश करेंगे यह आने वाला केवल समय ही बताएगा।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दोनों कपल सहज अरोड़ा, गुरप्रीत कौर का कथित एमएमएस वीडियो लीक होने के बाद यह जोड़ी कई दिनों तक ऑनलाइन ट्रेंड में रही। बाद में उन्होंने नेटिज़न्स से ऐसी क्लिप साझा न करने की अपील की, और सभी से उन्हें गोपनीयता देने का अनुरोध किया।
नए सीजन की पहली कंटेस्टेंट बनीं मनारा चोपड़ा
शो की शुरुआत हो चुकी है। पहले कंटेस्टेंट के रूप में मनारा चोपड़ा की एंट्री हुई है। सलमान खान ने मनारा का जोरदार स्वागत किया है। अभिनेत्री ने सामे-सामे गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी है।
सबसे डिमांडिंग कंटेस्टेंट की लिस्ट में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट हैं। बिग बॉस में इस बार 3 बेडरूम हैं जिन्हें अलग-अलग नाम 'दिल दिमाग और दम' का नाम दिया गया है। कंटेस्टेंट ने अपना रूम सेलेक्ट कर लिया है और अब बारी काम को बांटने की है। हर सीजन में घर के कामों को लेकर सबसे ज्यादा विवाद होता है। लेटेस्ट वीडियो में सभी लोग कॉमन एरिया में बैठे हैं और वहां काम का बंटवारा होता है।
Updated on:
28 Oct 2023 08:43 pm
Published on:
16 Oct 2023 06:59 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
