15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Retribution OTT Release: एक्शन से भरपूर यह थ्रिलर फिल्म देख हिल जाएगा दिमाग का तार, इस दिन रिलीज होगी मूवी

Retribution OTT Release: लियाम नीसन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'रिट्रीब्यूशन' फिल्म की इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
liam_neeson_action_packed_thriller_film_retribution_release_on_lionsgate_play.jpg

'रिट्रीब्यूशन' फिल्म

Retribution OTT Release: हॉलीवुड के फेमस एक्टर ‘लियाम नीसन’ जबरदस्त एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म लेकर आ गए हैं। फिल्म का नाम 'रिट्रीब्यूशन' है। जिसमें एक्टर बाप का रोल निभा रहे हैं, कहानी में हीरो अपने बच्चों को एक घातक खतरे से बचाने की कोशिश करता है। ‘लियाम नीसन’की यह फिल्म ओटीटी की दुनिया में रिलीज होने वाली है। हालांकि कुछ दिल पहले ही अभिनेता की फिल्म 'रिट्रीब्यूशन सिनेमाघरों में धमाल मचा चुकी है। आइए जानते हैं इस धमाकेदार एक्शन-थ्रिलर फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं...

जबरदस्त है फिल्म की कहानी
फिल्म 'रिट्रीब्यूशन' में ‘लियाम नीसन’ ने मैट टर्नर नाम के करेक्टर की भूमिका निभाई है, जो एक पिता हैं और उन्हें एक डरावनी फोन कॉल आती है और उन्हें खुद को एक भयानक परिस्थिती में फंसने से बचाना है। इतना ही नहीं लियाम नीसन की कार की ड्राइविंग सीट के नीचे बम रखा होता है, जिसके चलते उसे किसी अंजान शख्स के दिए निर्देशों का पालन करना होता है। यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। 'रिट्रीब्यूशन' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 17.8 मिलियन डॉलर की कमाई की है।

अब यह OTT पर 24 नवंबर, 2023 को लायंसगेट प्लेर पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो लियाम नीसन के अलावा, 'रिट्रीब्यूशन' में एमिली कुस्चे, जैक चैंपियन, एम्बेड डेबिड्ज, मैथ्यू मोडाइन, नोमा डूम जवानी और लिली एस्पेल शामिल हैं। निमरोड एंटल के निर्देशित में बनी यह फिल्म 23 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।