
वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) को स्पेशल बनाने के लिए करन जौहर लव स्टोरियां (Love Storiyaan) सीरीज लेकर आ गए हैं। इस सीरीज में 6 डायरेक्टर्स की कहानियां होंगी। आइये आपको बताते हैं क्या होगा ये पूरा पैकेज।
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर की 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के दिन एक नई सीरीज लेकर आ गए हैं जिसका नाम है 'लव स्टोरियां' (Love Storiyaan)। अगर आप घर बैठकर OTT पर कुछ देखना चाह रहे हैं तो वैलेंटाइन डे पर ये सीरीज आपके लिए मस्ट वाच सीरीज बन सकती है ।
कारन जौहर की सीरीज 'लव स्टोरियां' (Love Storiyaan) अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम आज से स्ट्रीम होने को तैयार है। ये वेब सीरीज इन 6 रियल लाइव लव स्टोरी की कहानी 6 डायरेक्टर की जुबानी देखने को मिलेगी। ये 6 डायरेक्टर हैं- अक्षय इंडिकर, अर्चना फड़के, कॉलिन डी कुन्हा, हार्दिक मेहता, शाजिया इकबाल और विवेक सोनी।
Updated on:
14 Feb 2024 09:26 am
Published on:
14 Feb 2024 09:24 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
