26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेटफ्लिक्स पर छाई रवि किशन की Maamla Legal Hai, कॉमेडी के साथ ओटीटी पर सीरीज मचा रही धमाल

Maamla Legal Hai: रवि किशन (Ravi Kishan) की वेब-सीरीज (Web Serie) मामला लीगल है नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो गई है। कॉमेडी से भरपूर ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर लोगों को खूब एंटरटेन (Entertainment) कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Mar 02, 2024

maamla_legal_hai_ott_release.png

रवि किशन स्टार्रर सीरीज ओटीटी पर मचा रही धमाल

Maamla Legal Hai: एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) लेकर आ गए हैं बेहतरीन सीरीज, जिसमें वकील बन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एक्टर सबको एंटरटेन (Entertainment) कर रहे हैं। अपनी वकालत के जरिए उन्होंने वकीलों की जिंदगी से जुड़ी तमाम परेशानियों को दर्शकों के सामने परोसा है तो कोर्टरूम में अपनी कॉमेडी का तड़का भी लगाया है। कुल 8 एपिसोड वाली इस सीरीज को देखकर आपको जॉली एलएलबी की याद आ जाएगी। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई ‘मामला लीगल है’ को अगर आप देखने की सोच रहे हैं तो एक बार इसके रिव्यू पर नजर जरूर डाल लें।


इस सीरीज में 8 एपिसोड हैं। रवि किशन (Ravi Kishan) स्टार्रर इस सीरीज में आपको कई जगहों पर कॉमेडी का डोज भी मिलेगा। सीरीज में पटपड़गंज जिला न्यायालय के कोर्ट के अलग मामलों और अजीब वकीलों को अलग और अनोखे ढंग से स्क्रीन पर दिखाया गया है। रवि किशन पटपड़गंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीडी त्यागी की जगह लेते है, जो भारत का अटॉर्नी जनरल बनने का सपना देखता है। सीरीज बेहद मनोरंजक और कहीं कहीं दिल छू लेने वाली है। हर एपिसोड के आखिर में अखबार की कुछ कतरनें दिखती हैं। ये बताने के लिए इस सीरीज में जो कुछ दिखाया जा रहा है, वैसा देश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं न कहीं घट चुका है।


यह भी पढ़ें: 7 साल बाद Kapil Sharma के पास लौट आई 'गुत्थी', फिर गूंजेंगी घरों में ठहाकों वाली हंसी, जानें कहां- कब देखें नया शो


OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें



इस सीरीज में एक से एक बेहतरीन सितारें हैं। जिसमें एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) के साथ-साथ यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma), नैला ग्रेवाल (Naila Grewal) और निधि बिष्ट (Nidhi Bisht) भी हैं।