
रवि किशन स्टार्रर सीरीज ओटीटी पर मचा रही धमाल
Maamla Legal Hai: एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) लेकर आ गए हैं बेहतरीन सीरीज, जिसमें वकील बन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एक्टर सबको एंटरटेन (Entertainment) कर रहे हैं। अपनी वकालत के जरिए उन्होंने वकीलों की जिंदगी से जुड़ी तमाम परेशानियों को दर्शकों के सामने परोसा है तो कोर्टरूम में अपनी कॉमेडी का तड़का भी लगाया है। कुल 8 एपिसोड वाली इस सीरीज को देखकर आपको जॉली एलएलबी की याद आ जाएगी। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई ‘मामला लीगल है’ को अगर आप देखने की सोच रहे हैं तो एक बार इसके रिव्यू पर नजर जरूर डाल लें।
इस सीरीज में 8 एपिसोड हैं। रवि किशन (Ravi Kishan) स्टार्रर इस सीरीज में आपको कई जगहों पर कॉमेडी का डोज भी मिलेगा। सीरीज में पटपड़गंज जिला न्यायालय के कोर्ट के अलग मामलों और अजीब वकीलों को अलग और अनोखे ढंग से स्क्रीन पर दिखाया गया है। रवि किशन पटपड़गंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीडी त्यागी की जगह लेते है, जो भारत का अटॉर्नी जनरल बनने का सपना देखता है। सीरीज बेहद मनोरंजक और कहीं कहीं दिल छू लेने वाली है। हर एपिसोड के आखिर में अखबार की कुछ कतरनें दिखती हैं। ये बताने के लिए इस सीरीज में जो कुछ दिखाया जा रहा है, वैसा देश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं न कहीं घट चुका है।
यह भी पढ़ें: 7 साल बाद Kapil Sharma के पास लौट आई 'गुत्थी', फिर गूंजेंगी घरों में ठहाकों वाली हंसी, जानें कहां- कब देखें नया शो
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
इस सीरीज में एक से एक बेहतरीन सितारें हैं। जिसमें एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) के साथ-साथ यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma), नैला ग्रेवाल (Naila Grewal) और निधि बिष्ट (Nidhi Bisht) भी हैं।
Published on:
02 Mar 2024 08:13 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
