
Madgaon Express OTT release: कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' इस साल 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अब दो महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। इस कॉमेडी फिल्म में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, दिव्येंदु और नोरा फतेही ने मेन रोल में हैं।
फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है। यह फिल्म तीन बचपन के दोस्तों की कहानी को दिखाती है, जो गोवा के लिए निकलते हैं। बाद में वे खुद को अपराध की दुनिया में उलझा हुआ पाते हैं। फिल्म में नोरा फतेही, उपेन्द्र लिमये और छाया कदम भी लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर रिलीज हुई Vicky Kaushal स्टारर ‘जरा हटके जरा बचके’, इन वजहों से तुरंत देख डालें फिल्म
एक इंटरव्यू में डायरेक्टर कुणाल खेमू ने फिल्म के ओटीटी रिलीज बारे में बात करते हुए कहा, "फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' मेरे लिए बहुत स्पेशल है, क्योंकि डायरेक्टर और राइटर दोनों के रूप में यह मेरी पहली फिल्म है। फिल्म मेकिंग में शामिल सभी लोगों ने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत मेहनत की कि दर्शकों को फिल्म देखने में मजा आए। मैं अब और उत्साहित हूं कि यह प्राइम वीडियो के जरिए ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचेगी।"
Published on:
17 May 2024 03:11 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
