26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“बन्दूक कमजोर लोग चलाते हैं, समझदार दिमाग” के साथ हुई ‘महारानी’ की तगड़ी एंट्री, जानें कहां देखें ये सीरीज

Maharani 3 OTT Release: पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज (Political Web Series) महारानी (Maharani) का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) अपने दमदार रोल के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर तहलका मचाने आ गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Mar 07, 2024

maharani_3_ott_release.png

महारानी 3 हुई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज

Maharani 3 OTT Release: हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की पॉपुलर वेब सीरीज ‘महारानी 3’ (Maharani 3) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। जो की अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज की जा चुकी है। हुमा कुरैशी ने ‘रानी भारती’ बन पिछले दो सीजन से दर्शकों के दिलों पर जमकर राज किया था और वह तीसरी बार ‘रानी भारती’ के किरदार में पर्दे पर एक बार फिर छा रही हैं।


हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की महारानी ओटीटी (OTT) दुनिया की सबसे चर्चित वेब सीरीज (Web Series) में से एक है। अब तक महारानी के दो सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों को भरपूर प्यार मिला है। पॉलिटिक्स ड्रामा से भरपुर हुमा कुरैशी की इस वेब सीरीज का दर्शक काफी वक्त से तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब महारानी 3 (Maharani 3) का इंतजार खत्म हो गया है।


यह भी पढ़ें: 8 मार्च 2024 नोट कर लें ये खास तारीख, इन 5 फिल्मों-सीरीज के साथ मचेगा ओटीटी पर जबरदस्त धमाल


OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें




एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) स्टार्रर 'महारानी 3' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। ये सीरीज सोनी लिव पर स्ट्रीम कर रही है। हुमा कुरैशी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीरीज की रिलीज को लेकर जानकारी दी साथ ही केप्शन में लिखा- "बन्दूक कामजोर लोग चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग़! महारानी 3 में रानी का बदला देखें। #MaharaniS3 अब Sony LIV पर स्ट्रीमिंग हो रही है।"