
महारानी में रानी भर्ती के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और अब रानी भर्ती जो पहले चौथी पास थी और सबके नाक में दम कर दिया था, वो 12वीं पास हो गई है।
ये पॉलिटिकल सीरीज थोड़ा बहुत 1990 के दशक में बिहार में हुई कई घटनाओं से प्रेरित लगती है जब लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को अपना उत्तराधिकारी बनाया था। 'महारानी' वेब सीरीज में हुमा कुरैशी की दमदार एक्टिंग देखने को मिली थी। अब एक बार फिर वे अपने उसी रौबदार अंदाज में वापस आई हैं। मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'महारानी 3' अनाउंस हो गई है और ये जल्द ही OTT पर रिलीज होने के लिए तैयार है। निर्माताओं ने सीरीज का टीजर भी जारी किया है।
टीजर में दिख रहा दमदार अभिनय
टीजर में एक बार फिर रानी भारती अपनी गद्दी पर बैठने के लिए आ रही हैं। अब रानी ग्रेजुएशन पास कर चुकी हैं और कहती हैं कि जब चौथी फेल लड़की ने आपकी नाक में दम कर दिया, जब ग्रेजुएट हो जाएंगे तो क्या होगा आप सबका? इस एक मिनट सात सेकंड के टीजर में रानी के किरदार में हुमा की एक झलक दिख रही है जिसमें उनके हाथ में हथकड़ी लगी है और उन्होंने एक किताब पकड़ी हुई है।
जानिए कहां होगा रिलीज?
ये सीरीज कब रिलीज होगी अभी इस डेट का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन आप इसे जिस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं वो है सोनी लिव।
Published on:
16 Jan 2024 06:54 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
