18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharani 3 Trailer: न्याय और बदले के बीच फंसी ‘रानी भारती’, क्या डर्टी पॉलिटिक्स का होगा द एंड?

Maharani 3 Trailer: महारानी 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रानी भारती के किरदार में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) न्याय और बदले के बीच फंसी हुई नजर आ रही हैं। ट्रेलर अपने साथ कई सवाल छोड़ जा रहा है। इन सवालों का जवाब पाने के लिए आपको पूरी सीरिज देखनी पड़ेगी। आइए जानते हैं ये कब और कहां रिलीज होगी?

less than 1 minute read
Google source verification
maharani_3_trailer_released

Maharani 3 Trailer released

Maharani 3 Trailer: हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की वेब सीरिज महारानी 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में ‘रानी भारती’ का किरदार निभा रही हुमा न्याय और बदले के बीच फंसी हुई नजर आ रही हैं। सिर्फ वही नहीं बल्कि उनके बच्चे भी डर्टी पॉलिटिक्स का शिकार हो रहे हैं। उनके ऊपर भी जानलेवा हमला होता है। इन सब के बीच वो जेल में बंद चुनौतियों पर चुनौतियों का सामना कर रही हैं। ऐसे में एक सवाल उठ खड़ा होता है कि स्टोरी में आगे क्या होगा? आइए जानते हैं…


हुमा कुरैशी की लोकप्रिय और बहुप्रतिक्षित वेब सीरिज का महारानी का तीसरा पार्ट जल्द ही आप सबको सोनी लाइव पर देखने को मिलेगी। इसके पहले और दूसरे पार्ट को काफी पसंद किया गया था। बिहार की राजनीति को दिखाती हुई यह वेब सीरिज राजनीति की दुनिया के बहुत करीब से गुजरती हुई नजर आती है। वहीं हुमा कुरैशी अपनी अदाकारी से इसमें जान डालती हुई नजर आती हैं।

यह भी पढ़ें: ‘शोटाइम’ में खुलेंगे बॉलीवुड के गहरे राज, सामने आएंगे सेलिब्रिटीज के असली चेहरे


वेब सीरिज का ट्रेलर देखने के बाद हर किसी के मन में एक सवाल रह जाता है कि आगे क्या होगा? क्या ये डर्टी पॉलिटिक्स का खेल खत्म होगा या कहानी कोई और नया मोड़ लेगी? क्या रानी भारती अपने बच्चों को बचा पाएंगी? इन सभी सवालों के जवाब के लिए 7 मार्च को ‘महारानी 3’ देखने के लिए तैयार रहें।