24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Main Atal Hoon OTT Release: घर बैठे देखें ‘मैं अटल हूं’, पंकज त्रिपाठी की फिल्म इस दिन OTT पर होगी रिलीज

Main Atal Hoon OTT Release: सिनेमाघरों में लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट करने के बाद पंकज त्रिपाठी स्टारर मैं अटल हूं जल्द ही OTT पर रिलीज होने वाली है। अब आप पूर्व प्रधानमंत्री की अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक घर बैठे देख सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Mar 10, 2024

main atal hoon

Main Atal Hoon OTT Release

Main Atal Hoon OTT Release: पंकज त्रिपाठी की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली मूवी मैं अटल हूं अब ऑनलाइन रिलीज के लिए तैयार है। इस मूवी को सिनेमाघरों में ढेरों प्यार मिला था और अब यही कमाल OTT पर भी होने वाला है। आइए आपको बताते हैं कहां रिलीज होगी ये मूवी?


मैं अटल हूं 19 जनवरी को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी। मूवी में पंकज त्रिपाठी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का किरदार निभाया है। खास बात ये रही कि फिल्म में पंकज त्रिपाठी के काम की जमकर तारीफ हुई। अगर फिल्म की बात करें तो यह मूवी एक बायोपिक है जो अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनी है।
इस पूरी मूवी में अटल बिहारी वाजपेयी के शुरूआती जीवन से लेकर उनकी पॉलिटिक्स में एंट्री और उन्होंने कैसे पॉलिटिकल पार्टी बनाई इसकी कहानी दिखाई गई है। फिल्म में उनके कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने और पोखरण में हुए परमाणु बम के टेस्ट की कहानी को भी दिखाया गया है। अगर बात करें फिल्म में स्टारकास्ट की तो पंकज त्रिपाठी के आलावा फिल्म में पीयूष मिश्रा, एकता कौल, दया शंकर पांडे, प्रमोद पाठक, पायल नायर, राजा रमेश कुमार सेवक संग कई और एक्टर्स ने अहम रोल अदा किया है।
यह भी पढ़ें: एक ही सोफे पर पत्नी ज्योति संग बैठे दिखे पवन सिंह, फैंस बोले, ‘वाह भाभी…’


सोशल मीडिया पर ZEE5 ने खुलासा किया कि फिल्म का प्रीमियर 14 मार्च, 2024 को उनके प्लेटफॉर्म पर होने वाला है। इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें फिल्म के कलाकारों और क्रू को टैग किया गया था, के साथ कैप्शन था, “शुरू करो तैयारी, आ रहे हैं अटल बिहारी! #MainAtalHoon का प्रीमियर 14 मार्च को, केवल #ZEE5 पर होगा।''