20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Manisha Rani Video: मनीषा रानी को लाल लिपस्टिक से नफरत क्यों? वीडियो जारी कर बताई वजह

Manisha Rani Video: ‘झलक दिखला जा 11’ की विनर मनीषा रानी को अपने होठों पर लाल रंग की लिपस्टिक लगाना नहीं पसंद है।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Apr 07, 2024

manisha_rani.jpg

Manisha Rani Video: ‘झलक दिखला जा 11’ की विनर और बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी आये दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। मनीषा, सलमान खान के शो से बहार निकलने के बाद कई एक्टर्स और इन्फ्लुएंसर के साथ गाने किए हैं जो यूट्यूब ट्रेंड बनकर काफी पॉपुलर हुए हैं। मनीषा रानी को जल्द ही किसी न किसी वेब सीरीज या नेक्स्ट लाइव शो में देखने को मिल सकती हैं।


मनीषा रानी के साथ शो बिग बॉस ओटीटी 2 में कई कंटेस्टेंट थे जिनमें से अभिषेक मल्हन और एल्विश यादव के साथ अच्छा बॉन्ड देखने को मिला था। सलमान खान शो के बहार भी इन लोगों की दोस्ती देखि गई है। हाल ही में मनीषा रानी और एल्विश यादव की दोस्ती टूट गई है। दरअसल मनीषा ने एल्विश यादव को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था जिस वजह से दोनों के फैंस एल्विषा नाराज होते नजर आए थे। बाद में मनीषा और एल्विश ने अपने-अपने व्लॉग चैनल पर आकर अनफॉलो करने की सच्चाई एल्विषा फैन्डम के साथ शेयर किया था। इसके बाद से मनीषा और एल्विश की बीच दूरियां आती हुई नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: पंचायत-3 का इंतजार हुआ खत्म, OTT पर पहले सीजन के 4 साल पूरे होने पर मिला इशारा


मनीषा रानी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर करती रहती हैं।

मनीषा रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। इस स्टोरी में मनीषा बोलती हैं ‘गाइज आई डोंट लाइक रेड लिपस्टिक’ बस इतना बोलते हुए मनीषा ने वीडियो स्टोरी शेयर किया है। बता दें कि मनीषा रानी कार में सफेद रंग का फॉर्मल पहने हुए बैक सीट पर बैठीं हैं। इस दौरान मनीषा बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा के घर उनके मां के द्वारा बुलाने पर जा रही हैं।