26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनीषा रानी की शादी टोनी कक्कड़ के साथ हुई पक्की! बोलीं- उनसे मिलते ही वो मेरे…

Manisha Rani will marry Tony Kakkar: कुछ दिनों पहले ही मनीषा रानी और टोनी कक्कड़ को एक साथ स्पॉट किया गया। अब खबरें आ रही हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और शादी करने वाले हैं।    

less than 1 minute read
Google source verification
Manisha Rani will be marry Tony Kakkar its truth

मनीषा रानी और टोनी कक्कड़

Manisha Rani will Marry Tony Kakkar: बिग बॉस ओटीटी 2 की फेमस कंटेस्टें मनीषा रानी को शो में काफी पसंद किया गया। लेकिन वो जबसे मनीषा बिग बॉस से बाहर आई हैं तबसे उनका और टोनी का नाम काफी जोड़ा जा रहा है। दरअसल, कुछ दिनों पहले भी दोनों साथ में नजर आए थे।

बिग बॉस शो के हॉउस में मनीषा की दोस्ती दोनों टॉप 2 कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के साथ थी। हाल ही में मनीषा रानी से पूछा गया कि क्या वह एल्विशा की जीत से खुश हैं? इसके अलावा उनसे टोनी कक्कड़ के साथ आ रही शादी की खबरों पर भी रिएक्शन मांगा।

मनीषा ने कही ये बात
मनीषा ने कहा, “नहीं ऐसा नहीं कह सकते कि अभिषेक के साथ कोई भेदभाव हुआ है। एल्विश जीता है तो एल्विश को लोग बाहर बहुत पसंद करते थे। इसमे कोई शक नहीं कि अभिषेक बहुत अच्छा खेला और वो पहले से विनर है क्योंकि बहुत लोगों का दिल जीता है उसने, लेकिन एल्विश भी बहुत अच्छा था तो अगर वो जीता हैतो इसमे मुझे नहीं लगता कि बिग बॉस ने कुछ किया है। बाहर एल्विश की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है फिर वो जीत गया तो इसमे गलत क्या है।'

इसके बाद जब मनीषा से टोनी के साथ रिलेशनशिप की खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वह सिर्फ मेरे अच्छे दोस्त हैं। अभी उनसे मिले हुए ज्यादा समय ही नहीं हुआ है। 2-3 बार मिले हैं तो 2-3 बार मिलकर ही शादी का कैसे सोचें। फिलहाल अच्छे दोस्त हैं और आगे क्या होगा सब पता चल जाएगा।”