
ओटीटी पर रिलीज होगी 'पंचायत 3'
हर हफ्ते ओटीटी पर लोगों को कुछ नया देखने का इंतजार रहता है। मई का ये महीना आपके लिए काफी शानदार होने वाला है। अगर आप इस गर्मी में घर पर बैठ कर फिल्मऔर सीरीज का मजा लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस महीने ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है जिसका इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे। आपको बताते हैं इस महीने रिलीज होने वाली वेब सीरीज के नाम।
ये वेब सीरीज मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक है। इस सीरीज के दो सीजन को लोगों को ने खूब प्यार दिया था। अब इसका तीसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई को ओटीटी पर धूम मचाने को तैयार है।
कुणाल खेमू के निर्देशन बनी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' इसी महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म 17 मई को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। मडगांव एक्सप्रेस तीन ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो गोवा घूमने के लिए जाते हैं और फिर ड्रग्स केस में बुरी तरह से फंस जाते हैं। इस केस से बाहर निकलने के लिए को अतरंगी आईडिया लेकर आते हैं जिसे फिल्म में दिखाया गया है।
ये सीरीज 17 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। बता दें कि ये एक एनिमेटेड बेव सीरीज है जिसमें बाहुबली के इतिहास के बारे में डिटेल में बताया गया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और दिशा पटानी (Disha Patani) की फिल्म ‘योद्धा’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 मई को रिलीज होगी।
Published on:
05 May 2024 12:33 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
