28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mirzapur 3: ‘मिर्जापुर-3’ के लिए सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार को मिली 5 लाख रुपये फीस, जानिए क्या है असलियत

Mirzapur 3: ‘मिर्जापुर-3’ रिलीज हो चुकी है। कहा जा रहा था कि इसमें सचिव जी यानी जितेंद्र भी हैं, यहां जानिए क्या है इसकी सच्चाई।

2 min read
Google source verification
Mirzapur 3 Sachiv Ji Jitendra Kumar Got 5 Lakh Fee For His Cameo Know Truth

Mirzapur 3 Sachiv Ji: ‘मिर्जापुर 3’ वेब सीरीज 5 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। इसे दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौर, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, लिलिपुट फारूकी और अनंगशा बिस्वास जैसे स्टार्स हैं।

कहा जा रहा था कि ‘मिर्जापुर-3’ में पंचायत फेम जितेंद्र कुमार यानी सचिव जी भी होंगे। लेकिन अब इसकी सच्चाई से पर्दा उठ गया है।

यह भी पढ़ें: Mirzapur 3: दूसरे सीजन में गुड्डू भैया के साथ किया किसिंग सीन, ‘मिर्जापुर-3’ में गद्दी की बनेगी दावेदार

मिर्जापुर -3 के लिए सचिव जी को मिले 5 लाख रुपये?

दरअसल, ‘मिर्जापुर-3’ रिलीज होने से पहले खबर आई थी कि इस बार ‘पंचायत-3’ फेम एक्टर जितेंद्र कुमार का कैमियो होगा इसमें। लोग तो यहां तक कह रहे थे कि इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपये की फीस भी मिली थी।

यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 Review: ‘मिर्जापुर 3’ में गुड्डू भैया ने मचा दिया घमासान, अबकी बार ये एक्टर निकला स्टार

लोगों ने इसे प्रधान जी के ऊपर हुए हमले से जोड़ दिया था। तब कहा गया था कि सचिव जी उनके हमलावरों की तलाश में मिर्जापुर जाएंगे। बदले में वो गुड्डू भैया की मदद भी करेंगे। मगर ये बस अफवाह मात्र निकली।

जितेंद्र कुमार इस सीरीज में नहीं हैं और वो अपनी ‘पंचायत’ वेब सीरीज से ही खुश हैं। उनका इसमें आने का कोई इरादा नहीं है। वैसे अगर ऐसा होता तो ये सबसे बढ़िया क्रॉसओवर होता है। गुड्डू भैया और सचिव जी मिलकर क्या करते ये देखना दिलचस्प होता।