Shahnawaz Pradhan Passed Away: शायद ही कोई हो, जिसने ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज न देखी हो, यदि आपने ये सीरीज देखी होगी तो आपको 'गुड्डू भैया' के ससुर शाहनवाज प्रधान जरूर याद होंगे। अब एक्टर से जुड़ी बुरी खबर आ रही है। एक्टर ने 56 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
Shahnawaz Pradhan Passed Away: बॉलीवुड, टीवी और वेब सीरीज के पॉपुलर एक्टर शाहनवाज प्रधान को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। अभिनेता शाहनवाज प्रधान का शुक्रवार रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 56 साल के थे। एक्टर एक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए गए थे, जहां उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। शाहनवाज प्रधान की मौत से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। फेमस एक्टर राजेश तैलंग ने दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप, मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा।’
हफ्ते पहले शाहनवाज प्रधान ने अपना 55 वा जन्मदिन मनाया था। शाहनवाज 80 के दशक में भी लोकप्रिय हुए थे। उस वक्त उन्होंने दूरदर्शन के शो श्री कृष्णा में नंद की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह अलिफ लैला में भी नजर आए।
‘मिर्जापुर’ में ‘गुड्डू भैया’ के ससुर का रोल निभाकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस वेब सीरीज में उन्होंने (गोलू) श्वेता त्रिपाठी और (स्वीटी) श्रिया पिलगांवकर के पिता परशुराम गुप्ता का किरदार निभाया था।
यह भी पढ़ें- एक रील बनाने के लिए एमसी स्टैन वसूलते हैं इतने लाख
मिर्जापुर 1 और 2 के साथ वेब स्पेस में उन्हें रईस और खुदा हाफिज, फैमिली मैन जैसे शो में में भी काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था। इनमें ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘फैंटम’ और ‘रईस शामिल हैं। शाहनवाज जल्द ही मिर्जापुर 3 में भी नजर आएंगे और इसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की थी।
यह भी पढ़ें- सफेद सिल्क साड़ी में मधुबाला लगीं सुरभि चंदना