11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mirzapur 3: अली फजल को गुड्डू भैया नहीं इस रोल का मिला था ऑफर, कर दिया था रिजेक्ट

Mirzapur 3: वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन आने वाला है, मगर क्या आप जानते हैं गुड्डू भैया के रोल के लिए अली फजल नहीं थे पहली पसंद।

2 min read
Google source verification
Mirzapur Season 3 Ali Fazal Was Not The First Choice For Guddu Bhaiya Reveals Gurmmeet Singh

Mirzapur Season 3: फेमस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस बार ‘मिर्जापुर’ की गद्दी को लेकर लड़ाई इसमें दिखेगी। इसके लिए गुड्डू भैया, भरत और कालीन भैया में तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

‘मिर्जापुर-3’ आने वाली 5 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। उससे पहले आपको सीरीज से जुड़ा एक सीक्रेट बता देते हैं। वो ये कि गुड्डू भैया के रोल के लिए पहले किसी और को सेलेक्ट किया गया था। मगर अली फजल (Ali Fazal) ने उसे रिजेक्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 में हुई सचिव जी की एंट्री, अब मजेदार हो जाएगी सीरीज, खबू जमेगा भौकाल

मिर्जापुर में अली फजल को मिला था पहले ये रोल

इस बात का खुलासा सीरीज के डायरेक्टर गुरमीत सिंह (Gurmmeet Singh) ने किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- "अली फजल को पहले मुन्ना के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़कर गुड्डू करने का मन बनाया। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि वो ये कर सकते हैं और उनमें वो पागलपन है।"

इसलिए मुन्ना किरदार दिव्येंदु को मिला और गुड्डू भैया का अली को। अली ने अपनी एक्टिंग से प्रूव भी किया की वो इसी रोल के लिए बने हैं। गुरमीत ने बताया कि इस सीजन शो में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। कुर्सी पाने की हसरत में बहुत से लोग अपनों को ही धोखा देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Mirzapur वाले ‘कालीन भैया’ की रियल लाइफ में पुलिस से हुई थी पिटाई,जानें क्यों पड़ी थी मार

.

मिर्जापुर-3 स्टारकास्ट

मगर इस बार तीसरे सीजन में मुन्ना भैया नहीं दिखाई देंगे। उनकी कमी सीरीज में दर्शकों जरूर खलेगी। ‘मिर्जापुर-3’ में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता गौर, अंजुम शर्मा, विजय वर्मा जैसे स्टार्स हैं।