
‘मिर्जापुर-3’ वेब सीरीज
Mirzapur 3: ‘मिर्जापुर-3’ वेब सीरीज का इंतजार दर्शकों को लंबे अरसे से है। कुछ समय पहले इसका टीजर आया था, तब लोगों ने पूछा था कि ये कब आएगी। इसके प्रोड्यूसर ने बता दिया कि कब रिलीज होगी ये सीरीज।
‘मिर्जापुर-3’ में कालीन भैया, बीना भाभी, गुड्डू पंडित, गजगामिनी गुप्ता, भरत त्यागी जैसे किरदार वापसी कर रहे हैं। इसके टीजर में इनके दर्शन हुए थे। नया सीजन कब आएगा इसका इंतजार दर्शकों को बहुत दिनों से है।
यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia के बॉयफ्रेंड पर है इस एक्ट्रेस की नजर, हो जाएगा ब्रेकअप!, कर दिया Kiss, 27 सेकंड का वीडियो
इसके प्रोड्यूसर प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी (Ritesh Sidhwani) ने बताया कि वो इसे जल्द ही रिलीज करेंगे साथ ही इसके चौथे सीजन पर भी काम चल रहा है। इसके 4 सीजन में बीना भाभी का किरदार और सशक्त होगा इसके हिंट भी उन्होंने दिया।
यह भी पढ़ें: Karishma Kapoor के बेटे का लेटेस्ट लुक आया सामने, वायरल वीडियो देख लोग बोले-’बेटा है या…’
कब रिलीज होगी मिर्जापुर-3 (Mirzapur 3), इसका जवाब भी उन्होंने दिया। रितेश ने कहा कि इसका ट्रेलर जल्द ही आने वाला है। इसके पोस्टप्रोडक्शन पर थोड़ा सा काम होना बाकी है। मेकर्स मिर्जापुर-3 को जून या फिर मिड जुलाई में रिलीज करेंगे। मिर्जापुर सीजन 3 को गुरमीत सिंह और आनंद अय्यैर ने डायरेक्ट किया है। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
Updated on:
03 Apr 2024 07:05 pm
Published on:
03 Apr 2024 03:48 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
