24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लस्ट स्टोरी 2 से ज्यादा बोल्ड और रोमांटिक सीरीज OTT पर मौजूद हैं, इन में हैं हद से ज्यादा इंटीमेसी वाले सीन

Bold Web Series: आज इस ओटीटी के दौर में बॉलीवुड फिल्मों के अलावा लोगों की पसंद बेव सीरीज भी बनी हुई हैं। ओटीटी में लोगों को हर तरह का कंटेंट देखने को मिलता।

3 min read
Google source verification
More bold and romantic series than Lust Story 2 are available on OTT

लस्ट स्टोरी 2 के अलावा OTT पर पहले से मौजूद हैं ये हद से ज्यादा इंटीमेसी वाली सीरीज

Bold Web Series: इन दिनों इंटीमेट और बोल्ड सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' के काफी चर्चे हो रहे हैं। लस्ट स्टोरीज 2 ओटीटी पर 29 जून को रिलीज हुई और ये लोगों को काफी पसंद आई है। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसी और भी कई सीरीज ओटीटी पर अवेलेबल हैं जो लस्ट और रोमांस से भरपूर हैं।

Lust Stories 2: मोस्ट अवेटिंग वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। सीरीज से लस्ट और इंटीमेसी से भरी 4 कहानियां हैं। जिनमें तमन्ना भाटिया, काजोल, मृणाल ठाकुर और नीना गुप्ता जैसी एक्ट्रेसेस अहम किरदार में हैं। लेकिन फैंस को विजय और तमन्ना की जोड़ी बहुत पसंद आई। लोग ‘लस्ट स्टोरीज 2' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Fuh Se Fantasy: 'फूह से फैंटेसी' के कई सीजन हैं और हर सीजन के 9 एपिसोड हैं। ये वेब सीरीज वूट पर देखी जा सकती है। इसमें रिलेशनशिप और रोमांस को अलग तरह से दिखाया गया है। इसमें कपल्स की फन फैंटेसी को चार्मिंग तरीके से दिखाया गया है।

Gandii Baat: इंटीमेट और बोल्ड सीन्स से भरपूर सीरीज है 'गंदी बात', यह जियो सिनेमा पर अवेलेबल है। इस वेब सीरीज के 7 सीजन हैं। इस वेब सीरीज में जिस तरीके के सीन दिखाए गए हैं, उनको देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

Mastram: अंशुमन झा स्टारर 'मस्तराम' MX Player पर अवेलेबल है। ये वेब सीरीज एक एडल्ट नॉवेलिस्ट की स्टोरी है। ये वेब सीरीज एक ऐसे लेखक के इर्द गिर्द घूमती है, जो यौन प्रसंगों में खुद की कल्पना करता है। इस वेब सीरीज में कई बोल्ड सीन हैं।

Maya: शमा सिकंदर की वेब सीरीज 'माया' एक इंटीमेट सीरीज है। ये ALT Balaji पर देखी जा सकती है। वेब सीरीज माया में आपको एक्स्ट्रा मैरिटियल कहानी के साथ बेहद ही बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे। इस वेब सीरीज में कई बोल्ड सीन हैं जिन्हें देखकर सांसें और दिलों की धड़कनें संभालना मुश्किल हो जाएगा।

Charamsukh: उल्लू ऐप पर अवेलेबल वेब सीरीज 'चरमसुख' एक बोल्ड वेब सीरीज है। इसके कई सीजन हैं, जिसमें अलग-अलग एपिसोड्स हैं। इस वेब सीरीज में काफी बोल्ड और हॉट सीन दिए गए है। इस कारण इसे काफी सफलता भी मिली है।

Hello Mini 3: बोल्डनेस और इंटीमेसी के साथ सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज ‘हेलो मिनी' 3 सीजन है। ये MX Player पर देखी जा सकती है। यह एक रोमांटिक-थ्रिलर वेब सीरीज है। सीरीज में एक युवा लड़की मिनी की कहानी है। इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस ने जो बोल्ड सीन्स दिए हैं, उसकी चर्चा हर तरफ है।