5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Upcoming Movies: दिसंबर में OTT पर देखें, बर्लिन की चोरी, सुहाना की अदाएं, नहीं भूल पाएंगे इस थ्रिलर वेब सीरीज की कहानी

OTT Upcoming Movies: दिसंबर का महीना बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस महीने कुछ दिलचस्प सीरीज और फिल्में ओटीटी पर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification
most_awaited_movies_and_web_series_on_ott_to_watch_in_december_2023__1.jpg

ओटीटी पर दस्तक देंगी ये दमदार फिल्में और वेब सीरीज

OTT Upcoming Movies: यदि आप सिनेमा प्रेमी हैं तो दिसंबर 2023 में एक रोमांचक महीने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि कई OTT प्लेटफॉर्म ढ़ेर सारी फिल्में रिलीज होने वाली है। जैसे सुहाना खान का द आर्चीज़, कड़क सिंह, बर्लिन और बहुत कुछ हैं। इस महीने एक से बढ़कर एक बेहतरनी फिल्में और वेब सीरीज OTT पर दस्तक देने वाली हैं। फिल्मों और वेब सीरीज की सूची नीचे देखें।

1. THE ARCHIES: जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दि आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसकी कहानी अमेरिका की मशहूर कॉमिक बुक दि आर्चीज पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए सुहाना खान, खुशी कपूर अगस्त्य नंदा जोया जैसे पॉपुलर स्टार किड्स एक्टिंग में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

2. THE FREELANCER: THE CONCLUSION: एक्टर मोहित रैना की वेब सीरीज 'द फ्रीलांसर' दर्शकों की खूब पसंद आई थी। यह सीरीज इसी साल में रिलीज हुई थी। पहले सीजन की सफलता के बाद अब सका दूसरा सीजन 'द 'फ्रीलांसर: द कन्क्लूजन' भी जल्द OTT पर रिलीज होने वाला है। ये सीरीज 15 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

3. THE CROWN SEASON 6 PART 2: दिसंबर में नेटफ्लिक्स 'द क्राउन' के अंतिम पार्ट को रिलीज करने के लिए तैयार है। सीजन 6 का दूसरा भाग महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पर केंद्रित होगा क्योंकि वह अपने जीवन और विरासत पर विचार करती है, सक्रिय रूप से अपने उत्तराधिकारियों के लिए मार्ग प्रशस्त करती है। इसके अलावा यह सीजन प्रिंस विलियम और केट से जुड़ी एक प्रेम कहानी के शुरुआती चरणों का खुलासा करेगी।

4. KADAK SINGH: अनिरुद्ध रॉय चौधरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म, 'कड़क सिंह' एक मनोरंजक थ्रिलर है। जो भूलने की बीमारी से जूझ रहे अपराध विभाग के एक अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी तब सामने आती है जब वह एक घोटाले को उजागर करता है, परस्पर विरोधी खातों के जटिल जाल को सुलझाता है। पंकज त्रिपाठी की थ्रिलर-ड्रामा 'कड़क सिंह' 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं। फिल्म में संजना सांघी भी नजर आएंगी।

5. BERLIN: मनी हीस्ट से एक बार फिर बर्लिन का स्वागत करने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि बर्लिन इस बार अलग ही अवतार में दिखने वाला है। बर्लिन रिलीज की तारीख 29 दिसंबर, 2023 है और यह विशेष रूप से नेटफ्लिक्स पर शुरू होगी।

6. KHO GAYE HUM KAHAN: जोया अख्तर की एक और फिल्म 'खो गए हम कहां' 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। 'गहराईयां' के बाद इस फिल्म में एक बार फिर अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी देखने को मिलेगी।

7. DHAK DHAK: सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब 'धक धक' अब ओटीटी पर आ रही है। तरुण डुडेजा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 8 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी चार महिलाओं पर आधारित है, जिसमें फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी अहम भूमिकाओं में हैं।