26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Romantic Web Series on Ott: ओटीटी पर देखें ये 5 रोमांटिक वेब सीरीज-फिल्में, देखते ही याद आ जाएगा पहला प्यार

Most Romantic Films and Web Series on Ott: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आप कुछ मोस्ट रोमांटिक वेब सीरीज और फिल्में देख सकते हैं। इन सीरीज और मूवी में आपको भरपूर रोमांस देखने को मिलने वाला है।

3 min read
Google source verification
Most Romantic Films and Web Series on Ott netflix mx player

ओटीटी पर देखें ये रोमांटिक वेब सीरीज-फिल्में

Most Romantic Films and Web Series on Ott: बॉलीवुड में हर रोज फिल्में बनती है। कोई बॉक्स ऑफिस पर जादू चला पाती है, तो कोई फ्लॉप हो जाती है, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो दर्शकों के दिल में जगह बना ली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसी रोमांटिक वेब सीरीज-फिल्में हैं, जिन्हें देख आपको भी अपनी लव स्टोरी याद आ जाएगी। खास बात ये है कि इन वेब सीरीज और मूवी की कहानी काफी शानदार है, जो आपको जरूर पसंद आएगी।






Jab we met: इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म 'जब वी मेट' लोगों को बहुत पसंद है। शाहिद कपूर और करीना कपूर खान अभिनीत फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म अमेजन प्राइम पर है। शाहिद कपूर और करीना कपूर खान स्टारर 'जब वी मेट' बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में से एक है।





Indori Ishq: 'इंदौरी इश्क' एक ऐसी सीरीज है, जो इंदौर के एक कपल की कहानी है। इस वेब सीरीज की कहानी काफी दिलचस्प है। 'इंदौरी इश्क' में टीनएज के प्यार और उसे पाने का जूनून दिखया गया है। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। 9 एपिसोड में बने इस ड्रामा में रित्विक साहोर और वेदिका भंडारी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इसके सारे एपिसोड फ्री में MX Player पर देख सकते हैं।





College Romance: इस सीरीज में कॉलेज का सच्चा प्यार दिखाया गया है। 'कॉलेज रोमांस' की कहानी कॉलेज के दौरान होने वाले प्यार के बारे में हैं। इस सीरीज के चार सीजन रिलीज हो चुके हैं। इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। इसमें केशव साधना, अपूर्वा अरोड़ा, मनजोत सिंह, गगन अरोड़ा और श्रेया मेहता हैं।





Broken But Beautiful: 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी सीजन 3 में लीड रोल में नजर आ चुके हैं। इससे पहले इसके दो पार्ट में हरलीन सेठी और विक्रांत मेसी लीड रोल में थे। इस सीरीज को आप MX Player पर देख सकते हैं। ब्रोकन उस प्यार की कहानी है जो दिल को भरता है, तोड़ता नहीं। जब प्यार दो टूटे हुए लोगों को दूसरा मौका देता है, तो एक खूबसूरत प्रेम कहानी शुरू होती है।




Flames: बचपन के प्यार पर बेस्ड इस क्यूट सी लव स्टोरी को देखकर आपको भी अपने बचपन के प्यार की याद आ जाएगी। ये वेब सीरीज आप MX Player पर देख सकते हैं। इस सीरीज के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं। इस सीरीज में ऋत्विक साहोरे, तान्या मानिकतला, सोनाक्षी ग्रोवर और शिवम काकर लीड रोल में है।