30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Release: 14-15 मार्च को ओटीटी पर होने वाली हैं जबरदस्त रिलीज, ‘मर्डर मुबारक’ के साथ देखें ये 5 फिल्में-सीरीज

OTT Release: मार्च के दूसरे हफ्ते में रिलीज होने वाली हैं एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म-सीरीज (Film-series) रिलीज। ओटीटी (OTT) पर होगा एंटरटेनमेंट (Entertainment) का धमाल।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Mar 12, 2024

must_watch_ott_release.jpg

ओटीटी पर 14-15 मार्च को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज

OTT Release: मार्च का दूसरा वीक आपके लिए कुछ दिलचस्प ओटीटी फिल्मों के साथ-साथ सीरीज लेकर आएगा। क्राइम थ्रिलर से लेकर डॉक्युमेंट्री तक एक से बढ़कर एक रिलीज रखेगी आपके एंटरटेनमेंट का ख्याल।


14 मार्च को अमेज़न प्राइम पर 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' रिलीज होने जा रही है। नित्या मेहरा, करण कपाड़िया, कोपल नैथानी और सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित इस शो में पूजा भट्ट, जोया हुसैन, लवलीन मिश्रा, मुकुल चड्डा, राइमा सेन, दलाई तेनज़िन लक्यिला, अवंतिका वंदनपु, अनीत पड्डा, अक्षिता सूद, अफ़रा सैयद और विदुषी शामिल हैं।


इनविंसिबल का सीज़न 2 जल्द वापस आ रहा है। 14 मार्च को आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। ये अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम करेगा।



यह भी पढ़ें: सनी देओल के ढाई किलो के हाथ से हिल जाएगा OTT, डेब्यू प्लान आया सामने


OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें



बचपन के दोस्त की तलाश गैस्पर को एक बड़े मामले की ओर ले जाती है जिसे उसके मरने से 24 घंटे पहले खत्म करना होगा।


इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में है, जो पुलिसमेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी अनुजा चौहान की नॉवल ‘क्लब यू टू डेथ’ पर बेस्ड है। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 15 मार्च को देख सकते हैं।



यह फिल्म 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी मैडी की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए आयरलैंड जाती है। इस प्रोसेस में, उसे जेम्स में अपना सच्चा साथी और लाइफ पार्टनर मिलता है। आप इस फिल्म को जरूर देखें, यह आपके एंटरटेनमेंट का ख्याल रखेगी।