25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dunki OTT Release खुशखबरी! शाहरुख़ ख़ान की ‘डंकी’ का बजा OTT पर डंका, इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म

Dunki OTT Release: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'डंकी' (Dunki) पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई और शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) करने में सफल रही। वहीं अब डंकी ओटीटी प्लेटफॉर्म (Dunki OTT Release) पर दस्तक दे चुकी है। आइए जानते हैं कि डंकी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम (Dunki OTT Release Streaming ) हो रही है।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Feb 15, 2024

Shahrukh_Khan_Dunki_OTT_Release_on_Netflix

Duki OTT Release: बॉलीवुड के किंग खान ने अपने फैंस को वैलेंटाइन डे (Valentines Day 2024) पर सरप्राइज देकर उनका दिल जीत लिया। करीब दो महीने पहले थिएटर में रिलीज उनकी फिल्म 'डंकी' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने लगी है। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ कई बॉलीवुड सितारे हैं।


वैलेंटाइन डे यानी की 15 फरवरी की रात 12 बजे नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट की, जिसमें शाहरुख खान की मूवी 'डंकी' के नेटफ्लिक्स पर रिलीज (Dunki OTT Release) होने की खबर दी। इसमें लिखा है, 'अपना सामान पैक करें! दुनियाभर में 'डंकी' के बाद अब शाहरुख खान घर आ रहे हैं। 'डंकी' अब नेटफ्लिक्स (Netflix Dunki Release) पर स्ट्रीम हो रही है।'


यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी की को-एक्टर को देख छूटे पसीने, टीवी से फिल्मों तक के सफर में बदली हुलिया



राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' को अद्भुत अभिनय से भरपूर इसके प्यारे कथानक के लिए दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे शानदार कलाकार हैं।


यह भी पढ़ें: 16 फरवरी 2024 लेकर आ रही 5 धमाकेदार फिल्में, नोट करे लें ये तारीख, मचेगा ओटीटी पर तहलका


डंकी में शाहरुख के हार्डी नाम के एक लड़के का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी 4 दोस्तों की है, जो अपने सपने पूरे करने के लिए गैर कानूनी तरीके से दूसरे देश में जाने की कोशिश करते हैं।लेकिन ये सफर उम्मीद से कहीं ज्यादा खतरनाक हो जाता है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है।