18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaane Jaan trailer: नेटफ्लिक्स डेब्यू में करीना बनीं ‘हॉट पड़ोसन’, जो है पति के मर्डर की सस्पेक्ट

Netflix's Jaane Jaan trailer: करीना कपूर के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा इस फिल्म में लीड रोल में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Kareena

Netflix's Jaane Jaan trailer Release: नेटफ्लिक्स पर करीना कपूर खान की डेब्यू फिल्म जाने जां का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। बेस्टसेलिंग उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर ये फिल्म आधारित है। इस थ्रिलर को सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है। इसमें करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी।

'जाने जां' में करीना ने माया डिसूजा की भूमिका निभाई है, जो कलिम्पोंग के हिल स्टेशन पर रहती हैं। फिल्म में करीने पड़ोसी नरेन नरेन का किरदार जयदीप ने निभाया है। ट्रेलर में उन्हें एक खौफनाक शिकारी के रूप में दिखाया गया है। विजय ने पुलिस वाले करण की भूमिका निभाई है, जो कलिम्पोंग में माया के लापता पति की तलाश में आता है। माया पर ही उसे शक है लेकिन उसका माया से एक रिश्ता भी बन जाता है। करण और नरेन पुराने दोस्त हैं, जो यहां मिलते हैं।


फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय को हिट थ्रिलर फिल्म 'कहानी' के लिए जाना जाता है। घोष नेटफ्लिक्स सीरीज 'टाइपराइटर' का निर्देशन कर चुके हैं। हाल ही में एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' में एक सेगमेंट का निर्देशन भी घोष ने किया है।

यह भी पढ़ें: 'जवान' कर सकती है पहले दिन 'पठान' से ज्यादा कमाई, लेकिन इन 6 फिल्मों का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ना सपना ही रहेगा