
संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाने वाला ये प्रोजेक्ट है ‘हीरामंडी’। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इसके रिलीज की घोषणा की है।

हीरामंडी, संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज है। इसमें मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख को एक साथ पर्दे पर लाकर कमाल दिखाने वाले हैं।

विज़ुअल्स को अपने अनोखे अंदाज में पेश करने वाले संजय लीला भंसाली का इस मूवी में भी वही डेडीकशन दिखाई दे रहा है। विज़ुअल्स एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है।

नेटफ्लिक्स पर दूसरा नया कंटेंट दो पत्ती आने वाला है। इसमें कृति सेनन और काजोल के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

इसके बाद नेटफ्लिक्स पर अगला कंटेंट है डब्बा कार्टेल। इसमें टिफिन बॉक्स के अंदर कुछ ऐसी चीजें भरकर बेचीं जा रहीं हैं जो गैरकानूनी हैं। नेटफिक्स की ओर से शेयर किए वीडियो में एक बड़े गिरोह की झलकी साफ देखी जा सकती है।