
अगर आप वीकेंड का प्लान घर पर ही कर रहे हैं तोआपके लिए अच्छी खबर है। ओटीटी पर नया कंटेंट आपको घर बैठे एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज मिलने वाला है। आइये आपको बताते हैं कौन सी हैं वो फिल्में।
लंतरानी
एक एंथोलॉजी फिल्म है जो जी5 पर रिलीज हो रही है। इस मूवी में जितेंद्र कुमार, जॉनी लीवर और जिशु सेनगुप्ता मेन किरदारों में दिखाई देने वाले हैं। इसका निर्देशन गुरविंदर सिंह, कौशिक गांगुली और भास्कर हजारिका ने किया है। Lantrani फिल्म में तीन अलग-अलग डायरेक्टर्स की तीन कहानियां होंगी। गुरविंदर सिंह की कहानी में जितेंद्र कुमार के साथ जॉनी लीवर भी काम करेंगे।
खिचड़ी 2
फेमस टीवी सीरियल 'खिचड़ी' 2010 में बड़े पर्दे पर मूवी के रूप में आई थी। इसके बाद फिल्म का सीक्वल 2023 में 'खिचड़ी 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब हंसा, प्रफुल्ल, जयश्री और बाबूजी की चौकड़ी एक बार फिर OTT पर आ रही है। यह मूवी 9 फरवरी से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।
कैप्टन मिलर
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने 2 फरवरी को ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर किया और बताया कि 9 फरवरी को प्राइम वीडियो पर कैप्टन मिलर को रिलीज किया जाएगा। अगर आपने धनुष की इस मूवी को नहीं देखा है तो इसे घर पर ही देख सकते हैं।
द आयरन क्लॉ
फिल्म द आयरन क्लॉ, पेशेवर पहलवान केविन वॉन एरिच के जीवन पर आधारित मूवी है। 9 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। द आयरन क्लॉ में जेरेमी एलन व्हाइट, हैरिस डिकिंसन, मौरा टियरनी, होल्ट मैक्कलनी और स्टेनली सिमंस भी लीड रोल्स में हैं। यह मूवी 1980 के दशक की शुरुआत में एक दबंग पिता की निगरानी में पेशेवर कुश्ती की दुनिया में वॉन एरिच ब्रदर्स की कहानी है।
Updated on:
08 Feb 2024 10:21 am
Published on:
08 Feb 2024 10:19 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
