
OTT पर अप्रैल के पहले वीकेंड में देखें ये मूवीज
OTT Movies: फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन लोगों के लिए ये वीकेंड बहुत स्पेशल होने वाला है। इस वीकेंड पर ओटीटी पर देखने के लिए आपके पास कई धमाकेदार और हिट मूवीज -सीरीज हैं। कॉमेडी से लेकर क्राइम और सस्पेंस तक हर जॉनर की फिल्में अवेलेबेल हैं।
सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म 'फर्रे' सबसे पहले थिएटर्स में रिलीज हुई और अब ये फिल्म ओटीटी पर आने वाली है। फर्रे 5 अप्रैल को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी इसलिए इस वीकेंड ओटीटी पर ये फिल्म जरूर देखें।
यह भी पढ़ें: पार्टनर के साथ संडे को बनाएं स्पेशल, ओटीटी पर आज ही देख डालें रोमांस से भरपूर ये वेब सीरीज
'फैमिली आज कल' कश्यप फैमिली की कहानी है, जो काफी इंटरेस्टिंग है। ये सीरीज 3 अप्रैल को SONY LIV पर आ चुकी है, इसलिए इसे अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें।
'द गाजी अटैक' सच्ची घटना पर आधारित बनी फिल्म है। इस फिल्म की कहानी ऐसी है, जिसे आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी। ये फिल्म 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आ गई थी, इसलिए इस वीकेंड इसे जरूर देख डालिए।
यह भी पढ़ें: मिस्ट्री से लेकर हॉरर तक, ओटीटी पर मौजूद जरूर देखें ये 5 जॉनर की फिल्में-सीरीज, नहीं तो होगा पछतावा
'ये मेरी फैमिली' के पहले 2 सीजन आ चुके हैं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। इसमें मिडिल क्लास अवस्थी फैमिली की कहानी है। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर लें। इसका तीसरी सीजन 4 अप्रैल को अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini TV) पर स्ट्रीम होगा।
Published on:
04 Apr 2024 02:55 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
