
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ये हॉरर मूवी
OTT Release: सिनेमाघरों में 11 अप्रैल को रिलीज हुई एक हॉरर फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है। इस फिल्म का टीजर श्मशान घाट में रिलीज हुआ था। जब लोगों ने इसका टीजर देखा तो उनकी रूह कांप उठी थी। कुछ तो डर के मारे वहां से चले गए थे। यह हॉरर फिल्म साउथ की है, जिसका नाम 'गीतांजली मल्ली वचिंडी' (Geethanjali Malli Vachindi on OTT) है। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ गई है, जिसे आप घर पर बैठकर देख सकते हैं।
फिल्म 'गीतांजली मल्ली वचिंडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। हालांकि, अभी यह फिल्म तेलुगू ऑडियो में हैं। अगर आप यह फिल्म देखना चाहते हैं तो इंग्लिश में दिए गए कैप्शन के साथ देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इंटीमेट और बोल्ड सीन्स से भरपूर ये मूवी-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद
इस फिल्म में अंजलि लीड रोल में हैं। अंजलि के अलावा फिल्म में श्रीनिवास रेड्डी, सत्यम राजेश, शकालाका शंकर, ब्रह्मजी, रवि शंकर, राहुल माधव और सत्या जैसे कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म साल 2014 में आई 'गीतांजलि' का सीक्वल है।
Published on:
25 May 2024 07:50 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
