15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT पर लगेगा सस्पेंस और थ्रिलर का तड़का, जून में रिलीज हो रहीं ये फिल्में

OTT Release in June : जून के महीने में ओटीटी पर एक या दो नहीं बल्कि कई फिल्में और सीरीज दस्तक देने जा रही हैं। जिससे आपका मनोरंजन और दोगुना हो जाएगा। तो इंतजार किस बात का है? यहां देखें कौन सी सीरीज और फिल्में इस हफ़्ते रिलीज होन रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 31, 2023

ott_release_in_june_2023_asur_2_to_bloody_daddy_these_movies_and_series_will_release_this_week.jpg

चिलचिलाती गर्मी के चलते अगर आप भी बाहर सिनेमाघरों में न जाकर घर बैठकर कुछ अच्छी फिल्मों और सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो जून का यह महीना आपके लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि जून के पहले हफ़्ते में सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने जा रही हैं। प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और जियो सिनेमा जैसे स्ट्रीमिंग पर इस हफ़्ते काफी कुछ रिलीज होने जा रहा है जो आपके मनोरंजन को और भी बढ़ा देगा...

असुर 2 (Asur 2)

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और बरूण सोबती की हिट सीरीज 'असुर' ने जब लॉकडाउन के समय में ओटीटी पर दस्तक दी थी तो इसे फैंस ने काफी प्यार दिया था। पहला सीजन सुपरहिट रहा था। जिसके बाद मेकर्स ने 'असुर' का दूसरा सीजन बनाया है। 'असुर 2' 1 जून यानी कल से स्ट्रीम होने जा रहा है। आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

हत्यापुरी (Hatyapuri)

संदीप रे द्वारा निर्देशित 'हत्यापुरी' (Hatyapuri) एक मर्डर मिस्ट्री है, जोप्रदोष चंद्र मित्तर के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में वह छुट्टी मनाने पुरी जाता है। हालांकि वह इस दौरान हुई एक हत्या की जांच में शामिल हो जाता है। ये फिल्म Zee5 पर 2 जून 2023 को रिलीज होगी।

ब्लडी डैडी (Bloody Daddy)

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) का धमाकेदार ट्रेलर पहले ही दर्शकों के रोंगटे खड़े कर चुका है। अब फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि 'ब्लडी डैडी' 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर का खूंखार रूप देखने के लिए फैंस भी उतावले हैं।

मुंबईकर (Mumbaikar)

संतोष सिवन द्वारा निर्देशित 'मुंबईकर' तमिल फिल्म 'मानागरम' की रीमेक है और इसमें मुख्य भूमिका में विक्रांत मैसी और विजय सेतुपति हैं। यह फिल्म 2 जून, 2023 को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

'स्कूप' (Scoop)

क्राइम ड्रामा सीरीज 'स्कूप' भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है। हंसल मेहता की इस सीरीज में करिश्मा तन्ना एक पत्रकार का रोल प्ले कर रही हैं। यह 2 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

मेनिफेस्ट सीजन 4 पार्ट 2 (Manifest' Season 4 Part 2)

'मेनिफेस्ट सीजन 4 पार्ट 2' 2 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। यह शो एक कमर्शियल एयरलाइनर के यात्रियों और चालक दल के इर्द-गिर्द घूमता है, जो साढ़े पांच साल तक मृत घोषित किए जाने के बाद अचानक लौट आते हैं।

अवतार 2 (Avatar 2)

हॉलीवुड फिल्ममेकर जूम्स कैमरुन की फिल्म 'अवतार 2' पिछले साल 16 दिसंबर 2022 में रिलीज हुई जिसने बॉक्स आफिस पर तहलका मचा दिया था। अब यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म 7 जून को इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।