26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Release: 16-29 फरवरी के बीच देखें ये 5 ताबड़तोड़ फिल्में-सीरीज, यूनिक कहानियों के साथ लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, देखें लिस्ट

OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्में-वेब सीरीज (Films-Web Series) क्राइम थ्रिलर, मर्डर मिस्ट्री, मोटिवेशनल और कॉमेडी से भरपूर हैं। आपके एंटरटेनमेंट का खास ख्याल रखने के लिए हम लेकर आएं हैं फिल्म-सीरीज की लिस्ट।आइए जानते हैं इनके नाम।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Feb 16, 2024

watch_ott_release_movies_series_in_this_month.jpg

OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) पर फिल्में-वेब सीरीज (Web-Series) देखने का मन है, तो हम आपके लिए ले आए हैं लिस्ट। जो आपके एंटरटेनमेंट (Entertainment) का रखेगी ख्याल। इस लिस्ट में उन ओटीटी फिल्मों-वेब सीरीज के नाम दिए गए हैं जो पिछले एक हफ्ते से ट्रेंड (Trend) कर रही हैं।


सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी स्टारर 'इंडियन पुलिस फोर्स' सीरीज इस लिस्ट में है। ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है।


मनोज वाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की 'किलर सूप' को आईएमडीबी पर 6.3 रेटिंग मिली है। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है। इसकी इंटरस्टिंग कहानी आपको बोर नहीं होने देगी।


यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर को मुकेश अंबानी ने दी थी ये सलाह, जानें फॉलो करने की क्या बताई वजह


2024 में आई 'आर्या' ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं। बता दें, डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस वेब सीरीज के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं।


यहां पढ़ें: बॉलीवुड से जुड़ी खबरें


शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। आप इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसमें टोटल आठ एपिसोड हैं। ड्रामा और सस्पेंस से भरी ये सीरीज आपको बोर नहीं होने देगी।


साल 2023 के ऐंड में यानी दिसंबर में रिलीज हुई 'डंकी' ने भी अच्‍छी कमाई की। 'डंकी' को ओटीटी पर रिलीज किया जा चुका है। यह फ‍िल्‍म नेटफ्लिक्स पर स्‍ट्रीम कर रही है।