
OTT Release: आपके एंटरटेनमेंट (Entertainment) का ख्याल रखते हुए ओटीटी (OTT) की दुनिया लेकर आ गई है यूनिक कहानियां। जो की सीरीज के फॉर्मेट में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर स्ट्रीम करने को तैयार हैं। जिन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार घर बैठे आराम से देख सकते हैं। आईये जानते हैं इन सीरीज के नाम और इनसे जुड़ी जानकारी।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की नई वेब सीरीज (Web Series) 'पोचर' 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि 'पोचर' सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज है, जहां केरल में रहने वाले हाथियों की दर्दनाक कहानी को देखने को मिलेगी।
नेटफ्लिक्स (Netflix) की नई डॉक्यू सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी-द बरीड ट्रूथ' पिछले लंबे समय से चर्चाओं का विषय बनी हुई है। 23 फरवरी को ये सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम करने लगेगी, जहां जिसमें इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) की हत्याकांड की परतों को खोला जाएगा।
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर होगी The Indrani Mukerjea Story रिलीज, जानें कब और कहां देख सकते हैं ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
अमेरिकी हॉरर फिल्म (Horror Film) सॉ एक्स 29 सितंबर, 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट किया। कई महीनों के इंतजार के बाद यह फिल्म ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है। 'सॉ एक्स' 23 फरवरी, 2024 को लायंसगेट प्ले पर प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है।
सस्पेंस और थ्रिलर (Suspense-Thriller Series) से भरपूर कोरियन ड्रामा (Korean Drama) अपार्टमेंट 404 भी 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ये ड्रामा आपको बोर बिलकुल नहीं होने देगा।
Published on:
22 Feb 2024 10:23 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
