
'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
The Indrani Mukerjea Story OTT Release: आजकल दर्शक घर बैठे ही फिल्में -सीरीज देख एंटरटेनमेंट (Entertainment) करना चाहते हैं, ऐसे में वे ओटीटी का रुख करते हैं। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी- बरीड ट्रूथ' लेकर आ रहा है। क्राइम और सस्पेंस के शौकीन के लिए एक रियल लाइफ मर्डर केस की डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने जा रही है।
डॉक्यु-सीरीज द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी की रिलीज को लेकर चर्चा की जाए तो 23 फरवरी को ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। ट्रेलर देखने के बाद फैंस इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ' शीना बोरा हत्या मामले पर आधारित है और इसमें इंद्राणी मुखर्जी, उनके बच्चों, अनुभवी पत्रकारों और कानूनी पेशेवरों की कहानी शामिल होगी। यह सीरीज शीना बोरा हत्याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी की कहानी बताएगी।
यह भी पढ़ें:7 साल बाद Kapil Sharma के पास लौट आई 'गुत्थी', फिर गूंजेंगी घरों में ठहाकों वाली हंसी, जानें कहां- कब देखें नया शो
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
डॉक्यूमेंट्री सीरीज का निर्देशन उराज़ बहल Uraaz Bahl और शाना लेवी Shaana Levy ने किया है। द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ के कलाकारों में अनुरिता झा (Anurita Jha), अंश शेखावत (Annsh Shekhawat), विवेक कुमार (Vivek Kumar), मिखाइल बोरा (Mikhail Bora), सागर संत (Sagar Sant) , समक्ष सुदी (Samaksh Sudi), मोनी शंकर (Moni Shankar), विधि मुखर्जी (Vidhie Mukerjea), इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) और राजदीप सरदेसाई (Rajdeep Sardesai) शामिल हैं।
Published on:
01 Mar 2024 01:19 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
