
OTT Release: ओटीटी (OTT) पर नई सीरीज का इंतजार कर रहे लोगों के लिए फरवरी का ऐंड भी खास होने वाला है। आने वाले दिनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platform) पर कई सीरीज रिलीज होने जा रही हैं।
22 फरवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 'अवतार द लास्ट एयरबेंडर' शो स्ट्रीम किया जाएगा। यह फैंटेसी एडवेंचर (Fantasy Adventure) पर बेस्ड शो है। इस सीरीज में कुल आठ एपिसोड होंगे।
कोरियन थ्रिलर शो (Korean Thriller Show) प्राइम वीडियो पर 24 फरवरी से आएगा। यह शो एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में सेट किया गया है जहां 6 निवासी अपने घरों में होने वाली असाधारण घटनाओं के पीछे की सच्चाई का पता लगाते हैं।
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी ने नए गाने पर जमकर लगाए ठुमके, ताबड़तोड़ मिल रहे व्यूज
पोचर 23 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगी। पोचर हाथी दांत के तस्करों की कहानी है। इसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ-साथ निमिषा सजयन (Nimisha Sajayan), रोशन मैथ्यू (Roshan Mathew ) और दिब्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya) जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे।
नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 23 फरवरी को डॉक्यु सीरीज रिलीज हो रही है, जो मुंबई की बेहद चर्चित शीना बोरा मर्डर केस पर बेस्ड है। इस केस में इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) पर अपनी ही बेटी के कत्ल का आरोप लगा था।
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
28 फरवरी को रिलीज हो रही कोरियन सीरीज (Korean Series) में एक बड़े बिजनेस को हथियाने की साजिशों को दिखाया जाएगा। आप इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर देख सकते हैं।
Published on:
19 Feb 2024 12:31 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
