5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस हफ्ते उठाएं 10 फिल्में और वेब सीरीज का मजा, रोमांस से लेकर मर्डर मिस्ट्री तक की है कहानी

OTT Trending Movies And Web Series: जनवरी 2024 में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। उन वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।

3 min read
Google source verification
ott_release_this_week_these_10_movies_and_web_series_berlin_dry_day_to_12th_fail.jpg

वीकेंड का मजा होगा दोगुना, देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

OTT Trending Movies And Web Series: इस वीकेंड अगर मनोरंजन का डोज दोगुना करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वेब सीरीज और फिल्मों को देखे डालें। यकीन मानिए आपका वीकेंड बेस्ट हो जाएगा। इस लिस्ट में सभी वेब सीरीज और फिल्में नई है। इतना ही नहीं रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है इन सभी की कहानी। यह फिल्में-वेब सीरीज अलग अलग OTT प्लेटर्फोर्म पर मौजूद है। आइए जानते हैं इसे कब और कहां देख सकते हैं।

Wedding.Con: अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई 'वेडिंग डॉट कॉन' की कहानी शादी पर आधारित है। यह सीरीज सच्चे-अपराध को दिखाती पांच महिलाओं की कहानियों के बारे में बारीकी से बताती है, जब वे एक खुशहाल वैवाहिक जीवन के अपने सपने को पूरा करने की यात्रा पर निकलती हैं। हालांकि, जीवन साथी की उनकी तलाश एक दुखद मोड़ ले लेती है जब वे ठगों की धोखाधड़ी और भावनात्मक शोषण का शिकार हो जाती हैं।

Dry Day: जीतू भैया उर्फ जितेंद्र की फिल्म 'ड्राई डे' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। कहानी में दिखाया गया है कि एक पत्नी अपने पति की शराब छुड़वाने के लिए किस तरह उसे अबॉर्शन करवाने की धमकी देती है। इसके बाद जीतू भैया उर्फ जितेंद्र अपने शहर में शराब पर रोक लगाने के लिए विरोध प्रदर्शन पर निकल पड़ता है।

Berlin: 'मनी हाइस्ट' की प्रीक्वल वेब सीरीज 'बर्लिन' भी आप इस वीकेंड देख सकते हैं। सीरीज में दिखाया गया है कि जब बर्लिन ने अपने भाई प्रोफेसर के साथ मिलकर चोरी करने वाले लुटेरे और उनके गिरोह को इकट्ठा करता है और स्पेन में हंगामा मचा देता है। बर्लिन गिरोह के पीछे का मास्टरमाइंड होता है। क्योंकि ग्रुप में बर्लिन ही एकमात्र ऐसा इंसान होता है। ये नेटफ्लिक्स पर है। चोरी से पहले की घटनाओं के बारे में इसमें दिखाया गया है जो आंद्रे के साथ घटी होती हैं।

Hi Nanna: साउथ की सिनेमा 'Hi Nanna' भी आप देख सकते हैं। नानी और मृणाल ठाकुर के रोमांस और फैमिली सिचुएशन्स पर आधारित ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। ये आपको तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषा में मिल जाएगी।

Sajini Shinde Ka Viral Video: नेटफ्लिक्स पर करीब दो हफ्ते रिलीज हुई 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ की कहानी जबरदस्त है। इसमें राधिका मदान लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो एक स्कूल टीचर के सुसाइड करने पर ये आधारित है, जिसे स्कूल प्रिंसिपल ऐसा करने पर मजबूर कर देती है।

Shastry Virudh Shastry: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' की कहानी आपको झकोर देगी। ये एक सात साल के छोटे बच्चे यमन शास्त्री की कहानी है, जो अपने दादा-दादी के साथ रहता है। उसके पेरेंट्स वीकेंड्स पर उससे मिलने आते हैं। किस तरह वो परिवार को एक करता है, यह उसकी कहानी है।

Mast mein rehne ka: अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ की फिल्म 'मस्त में रहने का' काफी मजेदार है। कहानी सिर्फ इतनी सी है कि एक बूढ़े शख्स के घर चोरी हो जाती है और अगले दिन पुलिस उसे बेहोश पाती है। उसकी लाइफ में क्या-क्या हुआ होता है, इसके बारे में ये कहानी बताती है।

यह भी पढ़ें: परिवार के साथ देखने वाली ये 8 कॉमेडी फिल्में हो रही रिलीज, हंसते-हंसते निकल जाएंगे आंसू

Akhada Part 2: हरियाणा की मशहूर सीरीज 'अखाड़ा' का दूसरा पार्ट आने वाला है, पहले सीजन में पहलवानों की मेहनत और स्ट्रगल पर फोकस रखा गया था। इस बार की कहानी में राजनीति और समाज पहचान पर फोकस रखा जाने वाला है। इस वेब सीरीज को संजय संजू सैनी ने लिखा और निर्देशित किया है।

Minus 31: The Nagpur Files: वेब सीरीज 'माइनस 31: द नागपुर फाइल्स' कोविड पेंडेमिक के दौरान उस ऑफिसर के बारे में बताती है, जो सिस्टम की डार्क रिएलिटीज के बारे में जानता है। वो भी एक इन्वेस्टिगेटिव मर्डर मिस्त्री सॉल्व करते हुए। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।