
OTT Release This Week: वीकेंड आ चुका है और हर कोई फ्रेंड्स और फैमिली के साथ इसे इंजॉय करने की प्लानिंग बना रहा है। ऐसे में बहुत से लोग घर बैठे बेस्ट मूवीज और सीरीज बिंज वाच करने का प्लान बनाते हैं।
ऐसे लोगों के लिए हम लेकर आए हैं इस वीकेंड ओटीटी पर रिलीज होने वाली मूवीज और वेब सीरीज की लिस्ट, जो रोमांचक होने के साथ ही बहुत एंटरटेनिंग भी हैं।
2021 की रोमांटिक थ्रिलर हसीन दिलरुबा का मोस्ट अवेटेड सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा, 9 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने के लिए तैयार है। जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं।
मिर्जापुर’ फेम दिव्येंदु शर्मा की लेटेस्ट वेब सीरीज आ रही है। इसका नाम है ‘लाइफ हिल गई’। इसमें फेमस यूट्यूबर और एक्ट्रेस कुशा कपिला उनके अपोजिट नजर आएंगी। 6 एपिसोड वाली इस सीरीज का निर्देशन प्रेम मिस्त्री कर रहे हैं। Disney + Hotstar पर इसे आप घर बैठे इंजॉय कर सकते हैं।
हिंदी भाषा की फंतासी थ्रिलर सीरीज ग्यारह ग्यारह Zee5 पर रिलीज हो रही है। इसमें कृतिका कामरा, राघव जुयाल, धैर्य करवा और आकाश दीक्षित सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं। निर्देशक उमेश बिष्ट द्वारा निर्देशित ये सीरीज कोरियन ड्रामा सिग्नल से प्रेरित है।
2024 की मलयालम भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म टर्बो ममूटी की बेस्ट मूवीज में से एक है। इसका निर्देशन वैसाख ने किया है और मिथुन मैनुअल थॉमस ने इसे लिखा है। इसमें ममूटी के अलावा राज बी शेट्टी, सुनील, कबीर दुहान सिंह, अंजना जयप्रकाश, निरंजना अनूप, बिंदु पणिकर, दिलीश पोथन और शबरीश वर्मा कलाकार हैं। इसे सोनी लिव पर आप देख सकते हैं।
‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) में कार्तिक आर्यन ने भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का रोल प्ले किया है। फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और श्रेयस तलपड़े की भी अहम भूमिकाएं हैं। बता दें कि यह फिल्म आज यानी 9 अगस्त को भारत और 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है।
Updated on:
09 Aug 2024 12:24 pm
Published on:
09 Aug 2024 12:20 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
