23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओटीटी पर अकेले देख ली ये पांच भूतिया फिल्में तो उड़ जाएगी रातों की नींद, याद आएंगे सिर्फ बजरंगबली

OTT Horror Movies List: ओटीटी पर मौजूद ये पांच सेलेक्टेड हॉरर मूवी आपका दिल दहला के रख देगी। इन मूवीज को देखने के बाद आपके रातों की नींद गायब हो सकती है। आइए देखते हैं लिस्ट…

3 min read
Google source verification
ott_horror_movies

Horror Movies on OTT

OTT Horror Movies: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ओटीटी पर मौजूद पांच ऐसी हॉरर फिल्में जिन्हें देखने के बाद आपके रातों की नींद उड़ सकती है। आइए देखते हैं उन पांच फिल्मों के बारे में जो बना देंगी डर का माहौल।

‘इनसिडियस: द रेड डोर’ एक रोमांचकारी और बिल्कुल अनोखी हॉरर फिल्म है। लेह व्हेननेल और स्कॉट टीम्स ने एक ऐसी कहानी लिखी है जो वाकई डरावनी है। स्कॉट टीम्स की स्क्रिप्ट शानदार है और यह एक उपन्यास भी है।

यह भी पढें: ये 5 फिल्में अपने बच्चों के साथ जरूर देखें, अच्छी आदतों और मोरल वैल्यूज के साथ मिलेगा तगड़ा मनोरंजन

इस मूवी की कहानी में दो व्यक्ति अतीत में चले जाते हैं और वे दोनों एक-दूसरे से संबंधित होते हैं। और तो और, दोनों के अतीत के शैतान एक ही घटना से संबंधित हैं। हालांकि इस हॉरर में भावनात्मक पहलू भी है क्योंकि इसमें एक पिता और पुत्र की कहानी शामिल है। बता दें कि मूवी बेहद डरावनी है जो आपके दिल में सिहरन पैदा कर देगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

यह भयंकर डरावनी मूवी एक श्रापित गुड़िया के बारे में हैं। फिल्म के कई सीन आपको एहसास दिला देंगे की ये सबकुछ आपके आसपास ही हो रहा है। श्रापित गुड़िया पूरे घर में आतंक मचा देती है। इस फिल्म में एक लड़की अपने पिता को खोने के बाद संघर्ष कर रही होती है। वह अपने परिवार के साथ नए घर में जाती है जहां उसे एक शापित गुड़िया मिलती है। इस मूवी का हॉरर लेवल काफी हाई है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

यह भी पढें: Latest OTT News
अपने पिता की मृत्यु के बाद घर और स्कूल में संघर्ष करते हुए, एक किशोरी अपने परिवार के साथ एक नए घर में चली जाती है और उसे एक शापित गुड़िया मिलती है जो जल्द ही आतंक लाती है। नेटफ्लिक्स पर आप इस शापित गुड़िया की कहानी वॉच कर सकते हैं।

कुमारी एक साउथ इंडियन हॉरर मूवी है। फिल्म की कहानी एक युवती के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक धनी परिवार में शादी कर लेती है। वह अपने पति के पैतृक घर में चली जाती है। जहां उसे अंधेरे और डर का सामना करना पड़ता है। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

‘द कॉन्फ्रेंस’ हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों में से एक है। मूवी में कर्मचारियों का एक ग्रुप ना केवल आपसी कलह से जूझता है, बल्कि एक अनदेखे खून के प्यासे हत्यारे से भी लड़ता है। फिल्म में थोड़ी से डार्क कॉमेडी भी है। इसी के साथ शुरू से लेकर अंत तक थ्रिल बना रहेगा। इस आप नेटफ्लिक्स पर वॉच कर सकते हैं।

दिनदहाड़े एक नकाबपोश आदमी ने एक लड़के का अपहरण कर लिया। उसे एक ऐसे तहखाने में रखा गया जहां आवाज बिल्कुल भी नहीं आती है, लेकिन तभी एक टेलीफोन बजता है जिसमें हत्यारे के मारे हुए लोग बात कर रहे होते हैं। मूवी में फुल हॉरर डोज मिलेगा। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।