1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फटा-फट जान लें इन टॉप 3 सीरीज के नाम, OTT पर कर रही ट्रेंड, वीकेंड पर मचेगा एंटरटेनमेंट का धमाल

OTT Trending: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर आए दिन सीरीज रिलीज होती हैं। लोगों को नई वेब सीरीज (Web Series) के स्ट्रीम होने और इन्हें देखने का भी क्रेज रहता है। वहीं इन दिनों कई सीरीज ओटीटी (OTT) पर टॉप में अपना नाम बरकरार की हुई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Mar 09, 2024

top_3_series_trending_on_ott_platform.jpg

ओटीटी पर ये सीरीज कर रही ट्रेंड

OTT Trending: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर सीरीज देखना लोगों को काफी पसंद आता है। वैसे तो ओटीटी (OTT) पर अनगिनत सीरीज स्ट्रीम कर रही हैं मगर सवाल ये उठता है की आखिर कौन-सी ऐसी सीरीज ट्रेंड कर रही हैं जिन्हें देखना चाहिए। तो आइए जानते हैं इन सीरीज के नाम और इनके बारे में।


पॉपुलर एक्टर रवि किशन स्टारर ‘मामला लीगल है’ ओटीटी पर कॉमेडी का तड़का लगा रही है। इस सीरीज में 8 एपिसोड हैं। यह सीरीज पटपड़गंज जिला न्यायालय के कोर्ट के मामलों और वकीलों को स्क्रीन पर दिखाती है। इसके साथ ही यह सीरीज वकीलों की आंखों के जरिए कानून की असली दुनिया की झलक दिखाती है। इस सीरीज में रवि किशन (Ravi Kishan), यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma), निधि बिष्ट (Nidhi Bisht), अनंत वी जोशी (Anant V Joshi), नैला ग्रेवाल (Naila Grewal), अंजुम बत्रा (Anjum Batra) और विजय राजोरिया (Vijay Rajoria) जैसे स्टार कलाकार शामिल हैं। आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।



'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ' शीना बोरा हत्या मामले पर बेस्ड है और इसमें इंद्राणी मुखर्जी, उनके बच्चों, अनुभवी पत्रकारों और कानूनी पेशेवरों की कहानी शामिल होगी। यह सीरीज शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora murder case) मामले में इंद्राणी मुखर्जी की कहानी बताएगी। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर टॉप 3 में ट्रेंड कर रही है।


'अवतारः द लास्ट एयरबेंडर' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज में धांसू एक्शन देखने को मिलेगा। सीरीज की कहानी में दुनिया के चार राष्ट्र केंद्र हैं, जो बहुत मोहब्बत से रहते थे। अवतार, सभी के बीच शांति और सद्भावना बनाए रखते। लेकिन फायरनेशन के हमले के बाद सबकुछ बदल जाता है। ये सीरीज लोगों को खूब पसंद आ रही है। आप भी इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर परिवार के साथ देख सकते हैं।