
ओटीटी पर ये सीरीज कर रही ट्रेंड
OTT Trending: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर सीरीज देखना लोगों को काफी पसंद आता है। वैसे तो ओटीटी (OTT) पर अनगिनत सीरीज स्ट्रीम कर रही हैं मगर सवाल ये उठता है की आखिर कौन-सी ऐसी सीरीज ट्रेंड कर रही हैं जिन्हें देखना चाहिए। तो आइए जानते हैं इन सीरीज के नाम और इनके बारे में।
पॉपुलर एक्टर रवि किशन स्टारर ‘मामला लीगल है’ ओटीटी पर कॉमेडी का तड़का लगा रही है। इस सीरीज में 8 एपिसोड हैं। यह सीरीज पटपड़गंज जिला न्यायालय के कोर्ट के मामलों और वकीलों को स्क्रीन पर दिखाती है। इसके साथ ही यह सीरीज वकीलों की आंखों के जरिए कानून की असली दुनिया की झलक दिखाती है। इस सीरीज में रवि किशन (Ravi Kishan), यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma), निधि बिष्ट (Nidhi Bisht), अनंत वी जोशी (Anant V Joshi), नैला ग्रेवाल (Naila Grewal), अंजुम बत्रा (Anjum Batra) और विजय राजोरिया (Vijay Rajoria) जैसे स्टार कलाकार शामिल हैं। आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।
'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ' शीना बोरा हत्या मामले पर बेस्ड है और इसमें इंद्राणी मुखर्जी, उनके बच्चों, अनुभवी पत्रकारों और कानूनी पेशेवरों की कहानी शामिल होगी। यह सीरीज शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora murder case) मामले में इंद्राणी मुखर्जी की कहानी बताएगी। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर टॉप 3 में ट्रेंड कर रही है।
'अवतारः द लास्ट एयरबेंडर' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज में धांसू एक्शन देखने को मिलेगा। सीरीज की कहानी में दुनिया के चार राष्ट्र केंद्र हैं, जो बहुत मोहब्बत से रहते थे। अवतार, सभी के बीच शांति और सद्भावना बनाए रखते। लेकिन फायरनेशन के हमले के बाद सबकुछ बदल जाता है। ये सीरीज लोगों को खूब पसंद आ रही है। आप भी इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर परिवार के साथ देख सकते हैं।
Published on:
09 Mar 2024 03:17 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
