13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Trending: इस वीकेंड एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस का लगेगा तड़का, मुंबई डायरीज के साथ देखिए ये 8 धांसू रिलीज

OTT Trending: इस वीकेंड पर आपको कहीं बाहर जाने का प्लान मत बनाइए। ओटीटी पर एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस भरी फिल्में और वेब सीरीज आपका इंतजार कर रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Oct 08, 2023

picture.jpg

OTT Trending: वीकेंड के आते ही ज्यादातर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नए रिलीज खोजने लगते हैं। इस शनिवार और रविवार भी आप ओटीटी पर कुछ शानदार वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म देख सकते हैं, जो आपको शानदार तरीके से आपका मनोरंजन करेंगी । आइए आपको बताते हैं इस वीकेंड रिलीज के बारे में।

चूना
नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज में जिम्मी शेरगिल की चूना भी शामिल है। इसमें एक्टर एक राजनेता का रोल निभाते दिखेंगे। इसकी कहानी में देखने को मिलेगा लोगों को कैसे चूना लगाया जाता है।

खुफिया
नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते तब्बू की फिल्म खुफिया भी रिलीज हुई है जिसमें एक्ट्रेस को रॉ एजेंट के रोल में दिखेंगीं।इस फिल्म को डायरेक्टर भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है। इसमें तब्बू का एक्शन अवतार बहुत धांसू दिखाया गया है।


बिरहा
जिओ सिनेमा पर इस समय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल चल रहा है और ऐसी फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है जो यूजर्स तक कुछ मैसेज पहुंचाने का काम कर रही हैं। बिरहा भी इन्हीं में से एक शॉर्ट फिल्म है। इसके अलावा घुसपैठ, मुन्ना का बचपन, महमूद और रेट इन द किचन जैसी फिल्में भी देख सकते हैं।

मुंबई डायरीज सीजन 2
मोहित रैना की वेब सीरीज मुंबई डायरीज का दूसरा सीजन रिलीज किया जा चुका है। पहले सीजन की स्टोरी लाइन को कुछ ऐसे मोड़ पर छोड़ा गया था जिसके बाद फैंस को दूसरे सीजन के आने का बेसब्री से इंतजार था। अब एक बार फिर अस्पताल के डॉक्टर के स्टाफ को अपनी पर्सनल लाइफ को साइड में रखकर शहर के लोगों के लाइफ के बारे में सोचना होगा।


हलाहल
हलाहल फिल्म जिसमें एक घूसखोर पुलिस ऑफिसर है की कहानी दिखाई गई है, जिसका रोल वरुण सोबती ने निभाया है। ये एक डॉक्टर के कत्ल से जुड़ी हुई मर्डर मिस्ट्री है, अपने बेटे के कातिल को ढूंढने के लिए सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार जाता है। इसकी इन्वेस्टिगेशन कर रहे पुलिस वाले का किस तरह से विक्टिम के पिता से इमोशनल अटैचमेंट हो जाता है यह इस फिल्म में दिखाया जाएगा।


घर वापसी
अगर आप फैमिली पैक एंटरटेनमेंट की तलाश कर रहे हैं तो डिज्नी+हॉटस्टार पर घर वापसी देख सकते हैं। यह शानदार परिवार की कहानी है जिसमें बड़े बेटे की नौकरी चल जाने के बाद वह किस तरह से अपने होमटाउन में रहता है और सारी चीजों में एडजस्ट करता है और बिजनेस खड़ा करता है यह सब कुछ बताया गया है।


दुरंगा
अगर आपको सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर कहानी देखना पसंद है तो आपको दुरंगा जरूर देखना चाहिए, जो एक मर्डर मिस्ट्री है। सबसे खास बात यह है कि आप इस फैमिली के साथ बैठकर भी इंजॉय कर सकते हैं। ऑर्डर होने के बाद किस तरह से सबूत को छुपाया जाता है और फिर इन्वेस्टिगेशन में नए-नए मोड़ आते हैं यह सब इस सीरीज में दिखाया जाएगा।


नोवेयर
अगर आपको हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स देखना पसंद है तो आपके लिए नेटफ्लिक्स पर फिल्म नो वेयर भी रिलीज की गई है। यह एक ऐसी महिला की कहानी है जो प्रेग्नेंट है और समुद्र के बीचो बीच फंस गई है। जो बीच समुद्र में बच्चों को बिना किसी डॉक्टर को जन्म देती है और 40 दिनों तक बिना खाए पिए सर्वाइव करती है।