11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘पंचायत 3’ और ‘मिर्जापुर 3’ से पहले OTT पर फ्री में देखें ये धांसू वेब सीरीज, क्राइम और सस्पेंस का है तगड़ा कॉम्बिनेशन

Web Series Free on OTT: OTT प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज मौजूद हैं, जिन्हें आप 'पंचायत सीजन 3' और 'मिर्जापुर सीजन 3' के रिलीज (Panchayat Season 3 & Mirzapur Season 3 Release) से पहले देख सकते हैं। कमाल की बात तो ये है कि आज जो वेब सीरीज के नाम हम आपको बताएंगे, उन्हें आप OTT पर फ्री (Web Series Free on OTT) में देख सकते हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Mar 21, 2024

top web series free on ott

Web Series Free on OTT

Web Series Free on OTT: 'पंचायत सीजन 3' (Panchayat Season 3) से लेकर 'मिर्जापुर सीजन 3' (Mirzapur Season 3) तक, फैंस को इन धांसू वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। और जल्द ही ये इंतजार भी खत्म होने वाला है। लेकिन उससे पहले आप घर पर OTT प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एक से एक बढ़कर एक धांसू वेब सीरीज देख सकते हैं। मजे की बात तो यह है कि आप ओटीटी के बगैर सबस्क्रिप्शन के भी इन वेब सीरीज को देख सकते हैं। तो चलिए इन वेब सीरीज के नाम और ओटीटी प्लेटफॉर्म जानते हैं।


बॉबी देओल की 'आश्रम' वेब सीरीज को आप ओटीटी पर देख सकते हैं। 2020 में आई इस धांसू वेब सीरीज के अभी तक 3 सीजन आ चुके हैं। इस क्रिमिनल ड्रामा वेब सीरीज को आप MX प्लेयर (MX Player) पर फ्री में देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें:
ओटीटी पर इन 5 मूवी-सीरीज की चोरी-डकैती देख हिल जाएगा दिमाग


'असुर' वेब सीरीज से ही अरशद वारसी ने OTT पर डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने CBI ऑफिसर धनंजय सिंह का रोल निभाया है। इसे 2 सीजन आ चुके हैं और इसे जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर फ्री में देख सकते हैं।


'भौकाल' एक क्राइम ड्रामा सीरीज है। इस वेब सीरीज के अभी तक 2 सीजन आ चुके हैं। अगर आपने अभी तक इस वेब सीरीज को नहीं देखी है तो फ्री में MX प्लेयर पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:
भूकंप में बाल-बाल बचे SS Rajamouli और बेटे कार्तिकेय, विदेश में 28वीं मंजिल से दिखी मौत


क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद है तो 'इंस्पेक्टर अविनाश' जरूर देखें। इसमें रणदीप हुड्डा के साथ उर्वशी रौतेला हैं। ये भी आप फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।