12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Web Series: हिना खान की ‘नामाकूल’ का ट्रेलर जारी, इस दिन ओटीटी पर फ्री में देख सकेंगे वेब सीरीज

Namacool Trailer and Release Date Out: हिना खान स्टारर नामाकूल वेब सीरीज का ट्रेलर और रिलीज डेट सामने आ गई है। इस वेब सीरीज को आप OTT प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

May 13, 2024

namacool trailer release date out

वेब सीरीज 'नामाकूल' का ट्रेलर और रिलीज डेट आई सामने

Namacool Trailer and Release Date Out: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान की अपकमिंग वेब सीरीज 'नामाकूल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी है। इस वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं। आइए 'नामाकूल' वेब सीरीज से जुड़ी डिटेल्स जानते हैं।

'नामाकूल' की स्टार कास्ट

रितम श्रीवास्तव के डायरेक्शन में बनी सीरीज 'नामाकूल' में हिना खान, अभिनव शर्मा, एरोन अर्जुन कौल, अनुष्का कौशिक, अभिषेक बजाज, फैसल मलिक, आदिल खान और साक्षी सागर म्हाडोलकर जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म का ट्रेलर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini TV) ने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "आ गए हैं पीयूष और मयंक करने बड़ा बवाल। क्या दोनों मिलके ला पाएंगे लखनऊ में अपना भौकाल?" इस सीरीज में हिना खान अपने ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Urfi Javed हुईं गंजी! बिना बालों वाली फोटो की शेयर, लोगों ने कहा- हे प्रभु ये क्या हुआ

यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari ने दी गुड न्यूज, नन्हे मेहमान की फोटो की शेयर

कब रिलीज होगी 'नामाकूल' वेब सीरीज?

'नामाकूल' वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी पर 17 मई, 2024 से स्ट्रीम होगी। इस सीरीज को आप मुफ्त में देख सकेंगे।