
वेब सीरीज 'नामाकूल' का ट्रेलर और रिलीज डेट आई सामने
Namacool Trailer and Release Date Out: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान की अपकमिंग वेब सीरीज 'नामाकूल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी है। इस वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं। आइए 'नामाकूल' वेब सीरीज से जुड़ी डिटेल्स जानते हैं।
रितम श्रीवास्तव के डायरेक्शन में बनी सीरीज 'नामाकूल' में हिना खान, अभिनव शर्मा, एरोन अर्जुन कौल, अनुष्का कौशिक, अभिषेक बजाज, फैसल मलिक, आदिल खान और साक्षी सागर म्हाडोलकर जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म का ट्रेलर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini TV) ने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "आ गए हैं पीयूष और मयंक करने बड़ा बवाल। क्या दोनों मिलके ला पाएंगे लखनऊ में अपना भौकाल?" इस सीरीज में हिना खान अपने ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आ रही हैं।
'नामाकूल' वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी पर 17 मई, 2024 से स्ट्रीम होगी। इस सीरीज को आप मुफ्त में देख सकेंगे।
Published on:
13 May 2024 06:03 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
